ग्रीष्म ऋतु में खाली खेतों में जरूर करें ये कृषि कार्य

Do these agricultural work in empty fields in summer
  • किसान भाइयों, रबी फसलों की कटाई के बाद ग्रीष्म ऋतु में खेत खाली रहने की स्थिति में गहरी जुताई, मृदा सौरीकरण, मृदा परीक्षण आदि करना अत्यंत लाभदायक होता है। 

  • गहरी जुताई- अगली फसल से अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिए रबी की फसल की कटाई के तुरन्त बाद गहरी जुताई कर ग्रीष्म ऋतु में खेत को खाली रखना लाभदायक रहता है। अप्रैल से जून तक ग्रीष्मकालीन जुताई की जाती है। जहां तक हो सके किसान भाइयों को गर्मी की जुताई रबी की फसल कटने के तुरंत बाद मिट्टी पलटने वाले हल से कर देनी चाहिए। 

  • मृदा सौरीकरण- इसके लिए मृदा की सतह पर, पॉलीथीन की एक चादर बिछा दें। इससे मृदा की गर्मी से परत के नीचे का तापमान बहुत बढ़ जाता है। इससे रोगों के कीटाणु, अनावश्यक बीज, कीट-पतंगों के अंडे आदि, सब नष्ट हो जाते हैं। मृदा सौरीकरण के लिए 15 अप्रैल से 15 मई तक का समय उत्तम रहता है l 

  • मृदा परीक्षण-  फसल कटने के बाद मिट्टी की जांच जरूर कराएं। मिट्टी परीक्षण से मिट्टी का पीएच, विद्युत चालकता, जैविक कार्बन के साथ साथ मुख्य और सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी का पता लगाया जाता है जिसे समयानुसार सुधारा जा सकता है। 

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर करना ना भूलें।

Share

सफेद लट्ट के अंडों को गर्मियों के मौसम में ऐसे करें नष्ट

Destroy the eggs of white grub in the summer season like this
  • किसान भाइयों, सफेद ग्रब एक सफेद रंग का कीट होता हैं जो मिट्टी में रहता है।

  • यह सूंडी प्रारंभिक रूप से जड़ों को नुकसान पहुंचाती हैं। 

  • सफेद ग्रब के प्रकोप के लक्षण फसलों पर देखे जा सकते हैं जैसे कि पौधे का एक दम से मुरझा जाना, पौधे की बढ़वार रूक जाना और बाद में पौधे का मर जाना इसके मुख्य लक्षण हैं।

  • इस कीट का नियंत्रण जून-जुलाई के शुरुआती सप्ताह में कर लेना चाहिए।  

  • इसके लिए गर्मियों में खेत की गहरी जुताई करें एवं मेटाराइजियम अनिसोप्लिया [कालीचक्र] 2 किलो + 50-75 किलो गोबर खाद/कम्पोस्ट के साथ मिलाकर प्रति एकड़ की दर से खाली खेत में भुरकाव करें।  

  • यदि फसल की अपरिपक्व अवस्था में भी इस कीट का प्रकोप दिखाई दे रहा हो तो सफेद ग्रब के नियंत्रण के लिए रासायनिक उपचार भी किया जा सकता है। 

  • इसके लिए फेनप्रोपेथ्रिन 10% ईसी [डेनिटोल] @ 500 मिली या क्लोथियानिडिन 50.00% WG @ [डेनटोटसू] @ 100 ग्राम या क्लोरपायरीफोस 20% EC [ट्राइसेल] @ 1 लीटर/एकड़ की दर से मिट्टी में मिला कर उपयोग कर सकते हैं।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर करना ना भूलें।

Share

अगले हफ्ते किन फसलों के भाव में आएगी तेजी, देखें विशेषज्ञ समीक्षा

The prices of which crops will increase in the coming week

वीडियो के माध्यम से जानें आने वाले दिनों में किस फसल के भाव में आ सकती है तेजी।

वीडियो स्रोत: मार्केट टाइम्स टीवी

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें। जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

MSP से ज्‍यादा कीमत पर बिक रहा है गेहूँ, किसानों को मिल रहा लाभ

wheat rates increasing

रूस यूक्रेन युद्ध की वजह से भारतीय गेहूँ की मांग विदेशों में बढ़ गई है और इसी वजह से गेहूँ किसानों को इस बार अच्छा रेट मिल रहा है। देखें रिपोर्ट।

स्रोत: मार्केट टाइम्स टीवी

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

सरसों के किसानों की बल्ले बल्ले, मिल रहा है अच्छा भाव

Mustard mandi rates

सरसों किसानों के लिए फिलहाल मंडियों से बहुत अच्छी खबर आ रही है। सरसों के मंडी भाव में तेजी देखने को मिल रही है। वीडियो के माध्यम से देखें पूरी रिपोर्ट।

स्रोत: मार्केट टाइम्स टीवी

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें। जानकारी पसंद आई हो तो लाइक शेयर जरूर करें।

Share

बागवानी फसलों की क्षति पर सरकार देगी मुआवजा, जानें सरकार की योजना

Mukhyamantri Horticulture Insurance Scheme

रबी और खरीफ फसलों के लिए सरकार किसानों को फसल बीमा योजना की सुविधा देती आई है। जिसकी मदद से किसान भाई फसलों के प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई कर पाते हैं। इसी कड़ी में बागवानी करने वाले किसानों के हित में बीमा योजना शुरू की गई है। हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानों के लिए ‘मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना’ का ऐलान किया है।

इस योजना की मदद से राज्य के किसान सब्जी, फल और मसाला जैसी 21 फसलों का बीमा कर पाएंगे। इनमें 14 सब्जियों और 5 फलों को शामिल किया गया है। इनमें आम, किन्नू, बेर, अमरूद, लीची को शामिल किया गया है। इसके अलावा मसालों में हल्दी और लहसुन की फसलों को जोड़ा गया है।

इस योजना के तहत फसल में 75% नुकसान होने पर 100% का मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा 51% से लेकर 75% तक का नुकसान होने पर 75% की दर से सब्जी और मसालों के लिए 22,500 रुपए और फलों के लिए 30,000 रुपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दिया जाएगा। वहीं 26% से 50% के बीच नुकसान पर सब्जी और मसालों के लिए 50% की दर से 15,000 रुपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दिया जाएगा। वहीं इस नुकसान पर फलों के लिए 20,000 रुपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी।

स्रोत: ट्रैक्टर जंक्शन

कृषि क्षेत्री की ऐसी ही नई व महत्वपूर्ण जानकारी के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन एप के लेख। जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

कुछ राज्यों में धूल भरी आंधी और बारिश के आसार, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

अगले दो दिनों तक उत्तर पश्चिम तथा मध्य भारत में गर्मी बढ़ेगी हालांकि राजस्थान के एक-दो स्थानों पर धूल भरी आंधी संभव है। उत्तर राज्यों सहित कर्नाटक और केरल में बारिश जारी रहेगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

रतलाम मंडी में 18 अप्रैल को क्या रहे सोयाबीन व डॉलर चने का भाव?

Ratlam soybean and gram rates

सोयाबीन व चने के भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

वीडियो स्रोत: जागो किसान

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें। जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

अगले हफ्ते किन फसलों के भाव में आएगी तेजी, देखें विशेषज्ञ समीक्षा

The prices of which crops will increase in the coming week

वीडियो के माध्यम से जानें आने वाले दिनों में किस फसल के भाव में आ सकती है तेजी।

वीडियो स्रोत: मार्केट टाइम्स टीवी

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें। जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

आगे कैसा रहेगा प्याज भाव, देखें इंदौर मंडी की साप्ताहिक समीक्षा

Indore onion Mandi Bhaw,

पिछले हफ्ते इंदौर मंडी में प्याज के भाव की साप्ताहिक समीक्षा वीडियो के माध्यम से देखें और जानें आने वाले दिनों में प्याज भाव कैसा रह सकता है?

वीडियो स्रोत: मंदसौर मंडी भाव

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें। जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share