घर बैठे बेचें अपनी फसल, जानें ग्राम व्यापार पर कैसे बनाते हैं बिक्री सूची

Gramophone Gram Vyapar

ग्रामोफ़ोन एप की मदद से स्मार्ट खेती करने वाले किसान अब ग्राम व्यापार के माध्यम से घर बैठे मनपसंद खरीददार को सही रेट पर अपनी उपज बेच रहे हैं। फसल बेचने के लिए किसानों को अपनी फसल की बिक्री सूची बनानी होती है। आइये जानते हैं आखिर यह बिक्री सूची बनाई कैसे जाती है?

  • ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार पर जाने के बाद आपको मुख्य स्क्रीन पर खरीददार और विक्रेता की सूची नजर आएगी।

  • व्यापार स्क्रीन के दाहिने-निचले हिस्से में बने + के चिन्ह पर क्लिक कर आप अपनी फसल की बिक्री सूची तैयार कर सकते हैं।

  • इसके लिए आपको बेची जाने वाली फसल का नाम, मात्रा, भाव, बेचने की तारीखें व गुणवत्ता सम्बन्धी जानकारी दर्ज करनी होगी और आखिर में इसे प्रकाशित करना होगा।

  • ऐसा करने से आपकी फसल की बिक्री सूची सफलतापूर्वक दर्ज हो जायेगी।

अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो:

तो कुछ इस तरह आप बड़ी ही आसानी से अपनी फसल का बिक्री सूची बना सकते हैं। इस सूची को देखकर खरीददार आपको स्वयं सम्पर्क करेंगे और आपसे सौदा तय करने के लिए बात करेंगे।

बिक्री सूची बनाने के लिए यहाँ क्लिक करें ? बिक्री सूची बनायें 

Share

जब मंडी थी बंद, उज्जैन के किसान ने ग्राम व्यापार से घर बैठे बेची प्याज और लहसुन

Gramophone's Gram Vyapar Gramophone's Gram Vyapar

ग्रामोफ़ोन द्वारा किसानों की खेती को स्मार्ट बनाकर अच्छी उपज प्राप्ति की बातें तो आपने कई बार सुनी होगी पर अब ग्रामोफ़ोन एप के ग्राम व्यापार के माध्यम से कई किसान अपनी जबरदस्त उपज की बिक्री भी घर बैठे स्मार्ट तरीके से कर रहे हैं। लॉक डाउन में जब लगभग सभी मंडियां बंद थी, ऐसे समय में ग्राम व्यापार ने किसान की फसल बिक्री से सम्बंधित चिंताओं को दूर कर दिया है। उज्जैन जिले के किसान आशीष जी सरिया ने ग्राम व्यापार से अपनी प्याज और लहसुन की जबरदस्त उपज बेची और उन्होंने ग्रामोफ़ोन को धन्यवाद भी कहा।

आशीष उज्जैन जिले के कचनारिया गांव के निवासी हैं और पिछले दो साल से ग्रामोफ़ोन के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने पिछले दो साल में अपनी खेती को स्मार्ट बनाया और बेहतर उपज प्राप्त की। इस बार उन्होंने अपनी प्याज और लहसुन की फसल ग्राम व्यापार से भरोसेमंद खरीददारों को बेचा।

इस दौरान उन्होंने कहा “ग्रामोफ़ोन एप की मदद से हमारी खेती तो पहले से बहुत अच्छी हो गई है और उपज भी काफी हो रहा है। इस बार भी मैंने 80 क्विंटल/बीघा प्याज और 27 क्विंटल/बीघा लहसुन का उत्पादन लिया है। पर इतना ज्यादा उपज लेने के बाद भी उपज की बिक्री को लेकर हमें बहुत परेशान होना पड़ता था। सही खरीददार ढूंढ़ने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता था। कई बार तो सही दाम न मिलने के डर से औने-पौने दाम पर उपज बेचना पड़ता था। लेकिन इस बार ग्रामोफ़ोन के ‘ग्राम व्यापार’ के आ जाने से ये सभी समस्याएं दूर हो गई हैं। फसल बेचना अब बेहद आसान हो गया है। इस बार मैंने अपनी प्याज और लहसुन की उपज के लिए ग्राम व्यापार से ही खरीददार ढूंढे हैं।”

जब आशीष से ग्राम व्यापार के माध्यम से फसल बिक्री के अनुभव से जुड़े सवाल पूछे गए तब उन्होंने कहा की “ग्राम व्यापार ने तो फसल बेचने का काम बहुत ही आसान बना दिया है। इस बार लॉक डाउन के कारण सभी मंडियां बंद थीं और खरीददारों से कोई संपर्क नहीं हो रहा था। ऐसे में जब ग्रामोफ़ोन का ग्राम व्यापार मैंने देखा तो प्याज और लहसुन की बिक्री सूची बना दी, पर मुझे उम्मीद नहीं थी की कोई खरीददार मुझे यहाँ से भी मिलेगा और अच्छा भाव देगा। पर कुछ ही देर में मुझे कई खरीददारों ने फ़ोन किया। मैंने खरीददारों को अपनी फसल का भाव बताया तो कुछ खरीददार तो नहीं मानें पर एक खरीददार ने मेरी फसल की अच्छी क्वालिटी देख सौदा तय कर दिया। “

आशीष की ही तरह सैकड़ों किसान अपनी उपज के लिए ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार पर खरीददार ढूंढ रहे हैं और उन्हें अच्छा भाव भी मिल रहा है। आप भी अपनी फसल ग्राम व्यापार के माध्यम से बेच सकते हैं, और इसके लिए आपको ग्राम व्यापार पर अपनी फसल की बिक्री सूची बनानी होगी। तो देर किस बात की आज ही बनाएं अपनी फसल की बिक्री सूची।

ये भी पढ़ें: जानें ग्राम व्यापार पर कैसे बनाते हैं बिक्री सूची

बिक्री सूची बनाने के लिए यहाँ क्लिक करें ? बिक्री सूची बनायें 

Share

प्याज, तरबूज, गेहूँ, लहसुन जैसी सभी फसलें घर बैठे बेचें, खुद करें खरीददारों से बात

Gram Vyapar

रबी फसलों की कटाई के समय पूरे देश में एक बार फिर से कोरोना महामारी फैलने लगी है। कई क्षेत्रों में पिछले साल की तरह फिर लॉक डाउन लग गया है। पर कोरोना की इस दूसरी लहर में आपकी उपज बिक्री में कोई बाधा ना आये इसके लिए ग्रामोफ़ोन हर संभव कार्य कर रहा है। ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार के माध्यम से आप घर बैठे अपनी फसल के खरीददार ढूंढ सकते हैं और सौदा तय कर सकते हैं।

आप अपनी फसल की बिक्री सूची बना सकते है जिसे देख कर खरीददार स्वयं आपको सम्पर्क करेंगे। इसके साथ ही आप ग्राम व्यापार पर मौजूद बहुत सारे भरोसेमंद खरीददारों से स्वयं संपर्क कर सकते हैं और अपनी फसल का सौदा तय कर सकते हैं।

तो कुछ इस तरह आप बड़ी ही अपनी फसल के लिए सही खरीददार ढूंढ सकते हैं और डायरेक्ट बात कर सही भाव भी घर बैठे तय कर सकते हैं। देर ना करें ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से अपनी फसल का सौदा जल्द तय करें।

Share

ग्रामोफ़ोन लेकर आया है ‘ग्राम व्यापार – फसलों का बाजार’

Gramophone's Gram Vyapar

ग्रामोफ़ोन एप की मदद से स्मार्ट खेती करने वाले किसानों के लिए ग्रामोफ़ोन एक और सौगात लेकर आया है जिसकी मदद से किसान घर बैठे मनपसंद खरीददार को सही रेट पर अपनी उपज बेच पाएंगे। इस सौगात का नाम है ‘ग्राम व्यापार’ जो ग्रामोफ़ोन एप पर एक नए फीचर के रूप में किसान भाइयों के लिए लाया गया है। इस नए फीचर को अपने एप पर पाने के लिए आपको अपना ग्रामोफ़ोन एप प्लेस्टोर पर जाकर अपडेट करना होगा।

लॉगिन के समय चुनें एप मोड

अपडेट करने के बाद जब आप एप खोलेंगे और लॉगिन करेंगे तब आपको चुनना होगा कि आप किसान हैं या फिर व्यापारी। जब आप “मैं किसान हूँ” चुनेंगे तब एप का मुख्य स्क्रीन खुल जाएगा।

मुख्य स्क्रीन से व्यापार स्क्रीन 

मुख्य स्क्रीन के निचले हिस्से के केंद्र में मौजूद गोल बटन से आप व्यापार विकल्प में चले जाएंगे। व्यापार विकल्प पर आपको खरीददार और विक्रेता की सूची नजर आएगी।

ऐसे बनाएं फसल बिक्री सूची

व्यापार स्क्रीन के दाहिने-निचले हिस्से में बने + के चिन्ह पर क्लिक कर आप अपनी फसल की बिक्री सूची तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको बेची जाने वाली सामग्री का नाम, मात्रा, भाव, बेचने की तारीखें व गुणवत्ता सम्बन्धी जानकारी दर्ज करनी होगी और आखिर में इसे प्रकाशित करना होगा। ऐसा करने से आपकी फसल की बिक्री सूची सफलतापूर्वक दर्ज हो जायेगी। 

ढूंढें भरोसेमंद खरीददार 

इसके साथ ही आप चाहें तो खरीददारों की सूची में जाकर खुद ही अपनी फसल के लिए सही और भरोसेमंद खरीददार ढूंढ सकते हैं। यहाँ आपको खरीददार द्वारा इच्छित फसल और उसकी गुणवत्ता संबंधी जानकारी के साथ फसल के भाव की भी जानकारी मिल जायेगी। खरीददार के संपर्क सूत्र यानी फोन नंबर पर आप स्वयं उनसे बात कर सकते हैं और अपनी फसल का सौदा तय कर सकते हैं।

तो कुछ इस प्रकार आप घर बैठे अपनी फसल का सौदा तय कर सकते हैं और अच्छा भाव प्राप्त कर सकते हैं। तो देर किस बात की, इस बार रबी फसलों की बिक्री ग्राम व्यापार से ही करें। ज्यादा जानकारी के लिए मिस्ड कॉल करें 1800-315-7470

Share