मंडी भाव: मध्य प्रदेश के अलग अलग मंडियों में क्या है आलू, प्याज, गेहूं के भाव?

इंदौर के गौतमपुरा मंडी में प्याज़ का भाव 850 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है और सागर जिले के देवरी मंडी में आलू तथा प्याज का भाव क्रमशः 2700 और 1500 रूपये प्रति क्विंटल है।

इसके अलावा करेले का भाव दमोह और हरदा मंडी में क्रमशः 4550, 2200 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है। वहीं बात करें टमाटर के मंडी भाव की तो दमोह में यह 2500 रूपये प्रति क्विंटल है तो पेटलावद मंडी में इसका भाव 1800 रूपये प्रति क्विंटल चल रहा है, बड़ौत मंडी में इसका भाव 1700 रूपये प्रति क्विंटल है।

बात गेहूं की करें तो फिलहाल अकलेरा मंडी में इसका भाव 1632 रूपये प्रति क्विंटल है। वहीं इंदौर के अलग अलग मंडियों जैसे गौतमपुरा, मऊ, सांवेर, और इंदौर में गेहूंका भाव क्रमशः 1900, 1810, 1656, 1519 रूपये प्रति क्विंटल है।

स्रोत: किसान समाधान

Share

See all tips >>