बुआई पहले बीज उपचार की विधि एवं सावधानियां

  • रबी फ़सलों में बीज़ उपचार निम्र प्रकार से किया जाता है। 
  • बीज़ को एक मिट्टी के बर्तन या एक पॉलीथीन शीट पर, फैला कर कवक नाशक एवं  कीट नाशक के सूखे या तरल रूप को बीजों पर अच्छे से बिखेर कर मिला दें। 
  • इस प्रकार के उपचार में एक बात का ध्यान रखे की रसायन अच्छे से बीजों पर चिपक जाये।
  • बीज़ उपचार की दूसरी विधि में रसायनों को बीजों पर चिपकाने वाले मिश्रण के साथ रसायनों को मिलाकर को उपचारित करें। 
  • बीज उपचार करते समय कुछ सावधानियाँ बरतना बहुत आवश्यक होता है।  
  • उपचार में सबसे पहले कवकनाशी का उपयोग करें एवं उसके बाद कीटनाशी का उपयोग करें और सबसे आखिर में किसी भी जैविक उत्पाद (PSB/राइजोबियम) का उपयोग करें।
  • उपयोग किये जाने वाले कीटनाशक, कवकनाशक की सुझाई गयी मात्रा का ही उपयोग करें।  
  • जिस दिन बुआई करनी हो उसी दिन बीज उपचार करें। 
  • बीज उपचार करने के बाद बीज को भंडारित करके ना रखें।
  • दवाई की मात्रा या बीजों पर रसायन को लेपित करने के लिए आवश्यकता अनुसार पानी का उपयोग करें। 
Share

See all tips >>