ग्रामोफ़ोन एप ने की खंडवा के किसान की मुश्किलें आसान, 91% बढ़ गई प्रॉफिट

कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था का आधार है और किसान इस आधार को मज़बूती देने के लिए सालों भर खेतों में अपना पसीना बहाते हैं। खेती के दौरान एक किसान को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है और इन्हीं समस्याओं को दूर करने में काफी मददगार साबित हो रहा है ग्रामोफ़ोन कृषि मित्र एप। इसी एप की मदद से खंडवा जिले के किसान पवन जी ने कपास की खेती में 91% तक प्रॉफिट बढ़ा लिया।

पवन जी की ग्रामोफ़ोन एप से जुड़ने के बाद की खेती और पहले की खेती में काफी फर्क आया है। प्रॉफिट तो बढ़ी ही साथ ही साथ कृषि लागत में भी कमी आई है। पहले जहाँ पवन जी की कृषि लागत 25000 रूपये तक पहुँच जाती थी वो अब घट कर 17500 रूपये हो गई है। वहीं बात करे मुनाफ़े की तो पहले के 132500 रूपये की तुलना में अब यह 252500 रूपये हो गया है।

पवन जी की ही तरह आगे अन्य किसान भाई भी अपनी कृषि समस्याओं को दूर करते हुए अपनी आय बढ़ाना चाहते हैं तो ग्रामोफ़ोन एप तुरंत अपने मोबाईल के इंस्टॉल करें या फिर हमारे टोल फ्री नंबर 1800-315-7566 पर मिस्डकॉल कर के कृषि विशेषज्ञों से अपनी समस्याएं बताएं।

Share

See all tips >>