परियोजना अंतर्गत NHRDF नासिक की ड्राईंग- डिज़ाईन अनुसार 25-50 मीट्रिक टन के प्याज भण्डार गृह निर्माण का प्रावधान है | MIDH नार्मस अनुसार 25 मीट्रिक टन हैतु निर्धारित इकाई लागत राशि रु. 1.75 लाख पर 50% अनुदान अधिकतम राशि रु. 0.875 लाख एवं 50 मीट्रिक टन हैतु निर्धारित इकाई लागत राशि 3.50 लाख 50% अनुदान अधिकतम राशि रु. 1.75 लाख देय है| परियोजना समस्त जिलो में लागू है | सभी वर्ग के कृषक लाभ ले सकते है | आवेदन के लिए ऑन लाईन पंजीयन करवाए और वरिष्ठ उधान विकास अधिकारी से संपर्क करे|
http://www.mphorticulture.gov.in/schemes.php
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share