Sowing method and seed rate of Bitter gourd

  • करेले के बीज का आवरण कड़ा होता है, इसलिए 2-3 माह पुराने बीजों को रात भर के लिए ठंडे पानी में भिगोया जाता है।
  • बीजों को अच्छे अंकुरण के लिए एक से दो दिन तक नम कपडे में लपेट कर रखा जाता है।
  • बीजों में अंकुरण के तुरन्त पश्चात ही गडढों में बो दिया जाता है।
  • प्रत्येक गडढे में 4-5 बीजों की बुवाई की जाती है।
  • 1.5 -2 किलों देशी बीज एक एकड़ भूमि के लिए पर्याप्त होते है। संकर एवं प्रायवेट कम्पनी के उन्नत बीज 400-600 ग्राम प्रति एकड़ लगते है| बीजदर किस्मों एवं लगाने के तरीकों पर निर्भर करती हैं|
  • बीज प्रायः सीधी बुवाई के द्वारा ही बोया जाता है।
  • प्रत्येक गडढों में 4-5 बीजों को 2 से.मी. गहराई में बोना चाहिये।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

See all tips >>