Time of Sowing, Spacing and Seed rate of Carrot

गाजर की बुवाई का सही समय,फसल अंतरण एवं बीज दर

  • बुवाई का सही समय:- देशी किस्मो की बुबाई के लिए अगस्तसितम्बर माह और यूरोपियन किस्मो के लिए अक्टूबरनवंबर माह उपयुक्त होता है|
  • फसल अंतरण:- पंक्ति से पंक्ति की दूरी  45 से.मी.और पौधे से पौधे के मध्य की दूरी  7. 5 से.मी रखना चाहिए  बीज को 1.5 से.मी.गहराई पर बोना चाहिए |
  • बीज दर: 4-5 कि.ग्रा बीज प्रति एकड़ उपयुक्त होता है |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Sowing time, Planting and Seed Rate of Garlic

  • कलियों की चोपाई मध्य भारत में सितम्बर- नवम्बर तक की जाती हैं|
  • लहसुन की कलियॉं को गाँठ से अलग कर लें यह काम बुआई के समय ही करें|
  • कलियों का छिलका निकल जाने पर वह बुआई के लिए उपयुक्त नहीं होती हैं|
  • कड़क गर्दन वाली लहसुन, जिसके एक एक कली कड़क और अलग अलग हो उपयुक्त होता हैं |
  • बड़ी कलियों (1.5 ग्राम से बड़ी) का चयन करना चाहिए| छोटे, रोग ग्रस्त एवं क्षति ग्रस्त कलियों को हटा दो |
  • लहसुन की बीज दर 160-200 किलो प्रति एकड़.
  • चयनित कलियों को 2 सेमी. की गहराई पर 15 X 10 सेमी. की दूरी पर लगना चाहिए|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Seed rate of onion crop

  • सामान्यत: 3-4 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से बीज दर रखना चाहिए|  
  • 3 x 0.6 मीटर की 40 – 44 क्यारियाँ एक एकड़ खेत की बुआई के लिए पर्याप्त होती है|
  • प्याज को सीधे खेत में छिडकाव के द्वारा भी बोया जाता है छिडकाव विधि में बीजदर 6 – 8 किलो ग्राम प्रति एकड़ रखना चाहिये |

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Sowing method and seed rate of Bottle gourd

  • अच्छे अकुरण के लिये बीजों को बुवाई के पहले 24-48  घंटे पानी में डूबा कर रखे।
  • एक एकड़ भूमि के लिये उन्नत किस्म के 1 से 1.5 कि. ग्राम बीज की आवश्यकता होती है।
  • एक गढ्ढे में चार से पाँच बीजों को बोया जाता है।
  • बीजों के अंकुरण के दो सप्ताह के बाद अस्वस्थ एवं छोटी वृद्धि वाले पौधों को उखाड़कर अलग कर देना चाहिये, ताकि प्रत्येक गढ्ढे में 2 से 3 स्वस्थ पौधे ही रहे।
  • संकर एवं प्राइवेट कम्पनी के किस्मों की बीज दर 300-500 ग्राम/एकड़ होती हैं| बीजदर किस्मों एवं लगाने के तरीकों पर निर्भर करती हैं|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Seed rate for Cauliflower

  • हाईब्रीड किस्मों  के लिए:- 175-200 ग्राम/एकड़ बीज की आवश्यकता होती हैं।
  • उन्नत किस्मों के लिए:- 400-500 ग्राम/एकड़ बीज की आवश्यकता होती हैं।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Seed rate for Cabbage

  • हाईब्रीड किस्मों  के लिए:- 175-200 ग्राम/एकड़ बीज की आवश्यकता होती हैं।
  • उन्नत किस्मों के लिए:- 400-500 ग्राम/एकड़ बीज की आवश्यकता होती हैं।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Sowing and seed rate in muskmelon

  • खरबूज की बुवाई के लिए डिबलिंग विधि और रोपाई विधि का उपयोग किया जाता है।
  • खरबूज के बीज की बुवाई 3-4 मीटर चौड़े तैयार बेड पर करें।
  • एक साथ दो बीज बोएं और बेड के बीच 60 सेमी की दूरी रखें।
  • बीज को लगभग 1.5 सेमी गहराई पर डालें ।
  • एक एकड़ भूमि में बुवाई के लिए 300 -400 ग्राम बीज की आवश्यकता होती है।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

 

Share

Seed rate of makkhan grass

  • एकल बुवाई करने के लिए 5 से 6 किलोग्राम प्रति एकड़ बीज की आवश्कता होती हैं।
  • बरसीम के साथ मिलाकर बोने के लिए 2 से 3 किलोग्राम प्रति एकड़ बीज की आवश्कता होती हैं।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Seed rate of cowpea

  • अलग-अलग किस्मों के लिए बीज दर निम्नलिखित है|
  • झाडीनुमा किस्मों के लिए– 10 से 12 कि.ग्रा./एकड़ |
  • अर्ध चढ़ने वाली किस्मों के लिए–10 से 12 कि.ग्रा./एकड़ |
  • चढ़ने वाली किस्मों के लिए -2 से 2.5 कि. ग्रा./ एकड़|
  • दानों व सब्जी दोनो प्रकार की किस्मों के लिए
  • छिड़काव विधि में 30 से 35 कि.ग्रा./ एकड़|
  • एक-एक बोने वाली विधि के लिए 20 से 30 कि.ग्रा./ एकड़।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

Seed rate of coriander

  • 18-20 किग्रा/एकड़ बीज पत्ती वाली फसल के लिए उपयोग किया जाता हैं।
  • 10-12 किग्रा/एकड़ बीज फसल उत्पादन के लिए उपयोग किया जाता हैं।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share