प्याज में मृदुरोमिल आसिता रोग का प्रबंधन:-
लक्षण:-
- पत्तियो और पुष्प वृंत पर बैगनी कवक वृद्धि करते हैं, जो कि बाद में हल्के हरे रंग के हो जाते है।
- पत्तियाँ और पुष्प वृंत अंत मे गिर जाते है।
- यह रोग अधिक नमी एवं अत्यधिक उर्वरक के उपयोग एवं सधी सिंचाई के कारण होती है
रोकथाम
- बीज के लिए जिन प्याज के कन्दो का उपयोग करते है उन्हें 12 दिन के लिए सूर्य के प्रकाश में रखने से कवक ख़त्म हो जाती है
- मेंकोजेब + मेटालेक्ज़ील या कार्बेंडाजीम+ मेंकोजेब @ 400 ग्राम प्रति एकड़ की दर से 15 दिनों के अंतराल में छिड़काव करना चाहिये।
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share