Soil Preparation and Sowing Time for Wheat

गैंहू के लिए खेत की तैयारी एवं बुआई का समय:-

  • ग्रीष्मकालीन जुताई करें |
  • तीन वर्षों में एक बार गहरी जुताई करें |
  • 2 -3 बार कल्टीवेटर कर खेत को समतल करें |
  • बुवाई का उचित समय
  • असिंचित:- मध्य अक्टूबर से नवम्बर के प्रथम सप्ताह तक|
  • अर्धसिंचित:- नवम्बर माह का प्रथम पखवाड़ा|
  • सिंचित (समय से):- नवम्बर माह का द्वितीय पखवाड़ा|
  • सिंचित (देरी से):- दिसंबर माह का द्वितीय सप्ताह से|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

See all tips >>