Disease Free Nursery bed preparation and Season of Transplanting for Chilli

मिर्च के लिए नर्सरी बनाना:-

  • खेत की जुताई कर मिट्टी को भूरभूरी बना दे।
  • एक हेक्टेयर खेत के लिए 180 मि X 1.2 मि.(3 मि. X 1.2 मि के छोटे खण्ड) नर्सरी की आवश्यकता होती है।
  • अच्छी तरह पकी हुई गोबर की सड़ी हुई खाद की एक बैलगाड़ी या कम्पोस्ट व 10 किलो सुपर फॉस्फेट को मिट्टी में अच्छी तरह मिला दें।
  • सफेद चिटियों से बचाव के लिए मिट्टी में 30 ग्राम एलड्रिन या घुलनशील डाईएलड्रिन मिलाये।
  • क्यारियों को लगभग 15 से.मी. ऊँची रखे जिससे जल निकास अच्छी हो।
  • आर्द्र पतन रोग से बचाव के लिए नर्सरी की मिट्टी का रासायनिक उपचार फॉर्मेलीन (फॉर्मेलडिहाईड 40%) बीज बोने के एक सप्ताह पहले करें।
  • स्वस्थ बीजों का उपयोग करें। बीजों को कार्बेन्डाजिम+ मैंकोजेब 75% 2 ग्राम/किलों बीज की दर से उपचारित करें।
  • एक स्थान पर बार-बार नर्सरी का निर्माण न करें।
  • जैविक नियंत्रक ट्राइकोडरमा विरिडी 1.2 किलो/हेक्टेयर की दर से करे।

रोपाई का उचित समय:-

  • अगस्त का महीना मिर्च की बुआई के लिए सर्वोत्तम है, ततपश्चात सितम्बर का महीना उत्तम है।
  • अगस्त में बुआई करने पर पौधों की बढ़वार एवं उपज ज्यादा होती है।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

See all tips >>