टमाटर की खेती के लिए उपयुक्त मौसम एवं मिट्टी:-
उपयुक्त मौसम:-
- टमाटर प्रकाश असंवेदनशील व उष्ण जलवायु का पौधा है ।
- इसकी अच्छी वनस्पतिक वृद्धि के लिये दिन का तापमान 21 से 28 डिग्री से.ग्रे. व रात का तापमान 15 से 20 डिग्री से.ग्रे. के बीच होना चाहिये ।
- फलों में लाल रंग के विकसित होने के लिये 21 से 24 डिग्री से.ग्रे. तापमान उपयुक्त होता है ।
- फलों में लाल रंग के विकसित होने के लिये 21 से 24 डिग्री से.ग्रे. तापमान उपयुक्त होता है ।
- इसे अधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में आसानी से उगाया नहीं जा सकता है ।
उपयुक्त मिट्टी:-
- टमाटर को रेतीली एवं भारी सभी प्रकार की भूमि में आसानी से उगाया जा सकता है ।
- अच्छे जल निकास, जीवांश युक्त दोमट भूमि जिसका पी.एच. मान 7 से 8.5 के मध्य हो, वह उपयुक्त होती है ।
- प्रायः रेतीली भूमि शीघ्र पकने वाली किस्मों व भारी मृदा में देर से पकने वाली व अधिक उपज देने वाली किस्मों को उगाया जाता है ।
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share