मिर्च में माहु का प्रकोप:-
- शिशु एवं वयस्क कोमल, नाशपाती के आकार के काले रंग के होते हैं।
- कोमल डालियों, पत्तो एवं पत्तो के निचले भाग में यह कीट रहते है।
- यह कीट रस चूसकर, वृद्धि कर रहे भागों पर नुकसान पहुँचाते है।
- यह कीट मीठा पदार्थ का रिसाव करते हैं जो चिटीयों को आकर्षित करते है व काली फफूंद को विकसित करते है।
नियंत्रण :- निम्न कीटनाशकों का 15 से 20 के अन्तराल से कीटो के समाप्त होने तक छिड़काव करें ।
- प्रोफेनोफॉस 50% @ 50 मिली प्रति पम्प
- ऐसीटामाप्रीड 20% @ 10 ग्राम प्रति पम्प
- इमीडाक्लोरप्रिड 17.8% @ 7 मिली प्रति पम्प
- फिप्रोनिल 5% @ 50 मिली प्रति पम्प
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share