आपकी मिर्च फसल के लिए अगली गतिविधि

रोपाई के बाद 26 से 30 दिनों में -थ्रिप्स एवं एफिड कीट के प्रबधन के लिए

 पौधों की ऊंचाई बढ़ने, पत्तियों का आकार बढ़ने के साथ साथ इस फसल अवस्था में रस चूसने वाले कीट (माहु एवं सर्कोस्पोरा पत्ती धब्बा रोग) के प्रकोप को रोकने के लिए जिब्बरेलिक एसिड (नोवामेक्स) 300 मिली+ (थियामेथोक्साम 12.6% + लैम्ब्डा साइहेलोथ्रिन 9.5 % ZC) (नोवालक्सम) 80 मिली+ (मेटालैक्सिल 4% + मैनकोज़ेब 64% WP) (संचार) 500 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करे।

Share

See all tips >>