70% सब्सिडी पर खेतों में लगाएं बाड़, जानवरों से होगी फसल सुरक्षा

बहुत सारे किसानों को नील गाय, जंगली सुअर और बंदरों की वजह से फसल क्षति सहनी पड़ती है। ऐसे सभी किसानों के लिए एक नई योजना शुरू की जायेगी जिससे ये समस्या समाप्त हो सकेगी। इसके लिए मध्य प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना’ शुरू की जाएगी।

इस योजना के अंतर्गत उद्यानिकी विभाग खेतों में चेन फेंसिंग करने के लिए अनुदान देगा। कैबिनेट में मंजूरी मिल जाने के पश्चात यह योजना उद्यानिकी विभाग में लागू कर दी जाएगी।

इस योजना में किसानों को चेन फेंसिंग लगाने के लिए चार श्रेणियों का प्रस्ताव है। 1 -2 हेक्टेयर पर 70%, 2-3 हेक्टेयर पर 60%, 3-5 हेक्टेयर पर 50% और 5 हेक्टेयर से अधिक पर 40% की सब्सिडी दी जाएगी।

स्रोत: कृषक जगत

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>