पांच लाख रुपए का पुरस्कार पाने के लिए पशुपालक कर सकते हैं आवेदन

पशुपालन के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले पशुपालकों को और ज्यादा प्रोत्साहित करने के लिए सरकार कई तरह के पुरस्कारों की घोषणा करती है। इसी कड़ी में केन्द्रीय पशुपालन एवं डेयरी विभाग की तरफ से पशुपालक व डेयरी किसानों के लिए राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना चला रही है। इसके तहत गोपाल रत्न पुरस्कार दिया जाएगा।

राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के अंतर्गत दिया जाने वाला गोपाल रत्न पुरस्कार तीन कैटेगरी में दिया जाता है। पहले कैटेगरी में पांच लाख रुपए, दूसरे में तीन लाख रुपए और तीसरे में दो लाख रुपए दिये जाते हैं।

इस पुरस्कार के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन की आखिरी तिथि 15 सिंतबर रखी गई है। शाम बजे तक देश के किसान इस पुरस्कार का लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप www.dahd.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

स्रोत: टीवी 9 भारतवर्ष

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों एवं कृषि सम्बंधित ख़बरों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>