सुअर पालन के लिए सरकार दे रही 95% की सब्सिडी

The government is giving a 95% subsidy for pig farming

देशभर में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। इनमें से सुअर पालन एक ऐसा व्यवसाय है, जिसके जरिए कम लागत में कई गुना मुनाफा कमाया जा सकता है। वहीं इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार 95% की सब्सिडी दे रही है।

मालूम हो कि सुअर के मांस को प्रोटीनयुक्त मांस के रूप में जाना जाता है। इसके बालों का इस्तेमाल भी पेंटिंग ब्रश एवं अन्य ब्रश बनाने में किया जाता है। इसके अलावा सुअर की चर्बी में पाए जाने वाले जलेटिन की भी बाजार में बहुत मांग है। इसका प्रयोग दवा बनाने के साथ ही वैक्सीन में एक स्टेबलाइजर के तौर पर भी किया जाता है। इस वजह से देश और विदेशों में सुअर की बहुत मांग है।

इस व्यवसाय के लिए सरकार द्वारा 95% तक की सब्सिडी दी जा रही है। यानि की व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ 5% राशि ही खर्च करनी होगी। वहींं इस योजना के तहत सूअर पालकों को तीन मादा सूअर और एक नर सूअर दिया जाता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं।

स्रोत: ट्रैक्टर जंक्शन

कृषि क्षेत्री की ऐसी ही नई नई व महत्वपूर्ण जानकारी के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन एप के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

रतलाम मंडी में 11 अप्रैल को क्या रहे नए गेहूँ के भाव?

Ratlam Mandi wheat Rate

नए गेहूँ भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है गेहूँ का भाव !

स्रोत: जागो किसान यूट्यूब चैनल

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

इंदौर मंडी में 11 अप्रैल को क्या रहे प्याज के भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 11 अप्रैल के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: मंदसौर मंडी भाव यूट्यूब चैनल

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

प्री मानसून बारिश से कई राज्यों में गर्मी से मिलेगी राहत, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

भीषण गर्मी से परेशान आधे से ज्यादा हिंदुस्तान को प्री मानसून बारिश की गतिविधियों का बेसब्री से इंतजार है। 13 अप्रैल से पहाड़ों पर बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी उनके प्रभाव से पंजाब हरियाणा दिल्ली तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्री मानसून गतिविधियां शुरू हो सकती है। इन प्री मानसून गतिविधियों से कुछ राहत मिलेगी। उत्तर पूर्वी राज्यों में भारी बारिश। केरल तमिलनाडु में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश तथा कर्नाटक दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

आने वाले दिनों में किन फसलों के भाव में आएगी तेजी, जानें विषेशज्ञों का आकलन

The prices of which crops will increase in the coming week

वीडियो के माध्यम से जानें आने वाले दिनों में किस फसल के भाव में आ सकती है तेजी।

वीडियो स्रोत: मार्केट टाइम्स टीवी

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

ई-साइकिल खरीदने पर मिलेगी सब्सिडी, पढ़ें पूरी खबर

Subsidy will be available on buying e-cycle

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते रेट के बीच देश में अन्य वैकल्पिक ईंधनों को काफी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसकी वजह से ई-साइकिल तेजी से लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। ई-साइकिल खरीदी की सोच रहे लोगों को सरकार की तरफ से खुशखबरी मिल सकती है।

सरकार ई-वाहनों की खरीदी पर सब्सिडी देने की योजना पर विचार कर रही है जिसमे ई-साइकिल को भी शामिल किया जायेगा। पहले से चल रहे फेम-2 योजना के अंतर्गत इस सब्सिडी को भी लागू किया जा सकता है। फेम-2 योजना के अंतर्गत इलेक्ट्रिक दोपहिया, तिपहिया, चार पहिया यात्री वाहन व माल ढोने वाले वाहन आदि शामिल हैं। अब इस सूची में ई-वाहनों की पूरी श्रृंखला भी शामिल हो सकती है।

स्रोत: कृषि जागरण

ये भी पढ़ें: 70000 रुपये तक में आने वाली ये 5 बाइक हैं आपकी बजट के अनुकूल

ये भी पढ़ें: कम दाम में आ जायेंगे बेहतरीन क्वालिटी वाले ये स्मार्ट मोबाइल फ़ोन

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

प्रति एकड़ की दर से मिलेगा अनुदान, जल्द करें ऑनलाइन आवेदन

Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana

किसानों को कृषि कार्यों में मदद हेतु सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसी ही एक योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भी चलाई जा रही है जिसका नाम है राजीव गांधी किसान न्याय योजना। इस योजना के अंतर्गत किसानों द्वारा 2500 रूपये के समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जायेगी।

इस बाबत बात करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि “राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राज्य में फसल उत्पादन को प्रोत्साहित करते हुए कृषि सहायता के लिए खरीफ 2019 में पंजीकृत और उपार्जित रकबे के आधार पर धान, मक्का और गन्ना फसल के लिए ₹10,000 प्रति एकड़ की दर से प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से राशि का अनुदान सीधे किसानों के खाते में किया जाएगा।”

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

कद्दू वर्गीय फसलों में लगने वाले रोगों का ऐसे करें प्रबंधन

Management of diseases in cucurbitaceae crops

किसान भाइयों, इस समय कद्दू वर्गीय फसलें वृद्धि विकास एवं फल अवस्था पर है और इस समय विभिन्न प्रकार के रोग फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। आइये जानतें हैं इन रोगों व इनके प्रबंधन के बारे में विस्तार से।  

डाउनी मिल्ड्यू: यह रोग पत्तियों की निचली सतह पर पीले धब्बों के रूप में दिखाई देते हैं और कुछ समय बाद यह धब्बे बड़े होकर कोणीय हो जाते हैं एवं भूरे रंग के पाउडर में बदल जाते हैं।

रासायनिक प्रबंधन: एज़ोक्सिस्ट्रोबिन 11% + टेबुकोनाजोल 18.3% एससी [कस्टोडिया] @ 300 मिली या फोसटाइल 80% डब्ल्यूपी [एलीएट] @ 500 ग्राम प्रति एकड़ के रूप में छिड़काव करें। 

पाउडरी मिल्ड्यू: आमतौर पर यह रोग पत्तियों को प्रभावित करता है। पत्तियों की ऊपरी एवं निचली सतह पर सफेद रंग का चूर्ण दिखाई देता है। 

रासायनिक प्रबंधन: एज़ोक्सीस्ट्रोबिन 11% + टेबुकोनाज़ोल 18.3% एससी [कस्टोडिया] @ 300 मिली या मायक्लोबुटानिल 10% डब्ल्यूपी [इंडेक्स] @ 100 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें। 

गमी स्टेम ब्लाइट: इस रोग के लक्षण सबसे पहले पत्तियों पर और फिर तने पर गहरे भूरे रंग के धब्बों के रूप में दिखाई देते हैं। इस रोग का एक मुख्य लक्षण यह है कि इस रोग से ग्रसित तने से गोंद जैसा चिपचिपा पदार्थ निकलता है।

रासायनिक प्रबंधन: कासुगामायसिन 5% + कॉपर आक्सीक्लोराइड 45% डब्ल्यूपी [कोनिका] @ 300 ग्राम या क्लोरोथालोनिल 75% डब्ल्यूपी [जटायु] @ 300 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।

एन्थ्रेक्नोज: इस बीमारी के लक्षण पौधे में पत्तियों, बेलों और फलों पर दिखाई देते हैं। फल पर छोटे, गोलाकार धब्बे दिखाई देते हैं। इसके कारण फल बिना पके ही गिरने लगते हैं, जिससे उपज में भारी नुकसान होता है।

रासायनिक प्रबंधन: इस रोग के नियंत्रण के लिए क्लोरोथालोनिल 75% डब्ल्यूपी [जटायु] 300 ग्राम या हेक्साकोनाज़ोल 5% एससी [ट्रिगर प्रो] 300 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें। 

जैविक उपचार: उपरोक्त सभी रोग के जैविक उपचार के रूप में ट्रायकोडर्मा विरिडी 500 ग्राम + स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

भीषण गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, कई राज्यों में होगी बारिश

know the weather forecast,

देश इस समय प्रचंड गर्मी की मार झेल रहा है। पिछले 1 महीने से शुष्क मौसम और गर्म हवाओं के चलते भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। 12 अप्रैल के आसपास उत्तर भारत के कुछ इलाकों में बादल छा सकते हैं। दक्षिण तथा पूर्वोत्तर राज्यों में तेज बारिश संभव है। पहाड़ों पर भी कई दिनों के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ बारिश में दे सकता है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

युवाओं को स्वरोजगार के लिए मिलेंगे 50 लाख रूपए

Mukhyamantri Udyami Kranti Yojana

मध्यप्रदेश सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना’ की शुरुआत की है। इसके तहत राज्य के युवाओं को स्वरोजगार के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके लिए युवाओं को सरकारी बैंकों से लोन उपलब्ध करवाया जाएगा। इस लोन पर सरकार वित्तीय सहायता के रूप में 3% सलाना ब्याज की सब्सिडी देगी। इसके अलावा बैंक 7 साल तक के लिए लोन गारंटी शुल्क भी देगी। इस योजना की मदद से लाभार्थी अधिकतम 50 लाख रूपए तक का लोन प्राप्त कर सकेंगे।

उद्यम क्रांति योजना के तहत सरकार अगले एक साल में युवाओं को नौकरी देने की तैयारी कर रही है। इसके अनुसार 35 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का प्लान है। वहीं इस योजना के जरिए युवाओं को विनिर्माण गतिविधियों के लिए अधिकतम 50 लाख रूपए का ऋण दिया जाएगा। इसके अलावा सेवा और व्यवसाय गतिविधियों के लिए युवाओं को 25 लाख रूपए तक बैंको से ऋण दिलवाया जाएगा। तो आप भी इस योजना की मदद से अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं।

स्रोत: एशियानेट न्यूज़

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share