पशुपालन और डेयरी किसानों को मिल रहा भारी अनुदान, जानें सरकार की योजना

Animal husbandry and dairy farmers are getting huge grants

हरियाणा सरकार ने बजट पेश करते हुए राज्य के पशुपालकों के लिए खास ऐलान किया है। इसके जरिए सरकार लोगों को पशुपालन के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध कराएगी। रिपोर्ट की मानें तो राज्य में लगभग 16 लाख परिवारों के पास दुधारू पशु हैं। इनमें से कई परिवार ऐसे हैं जिनके पास पशुओं के लिए शेड या जरूरी व्यवस्थाएं नही हैं। इसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे में यह योजना इन परिवारों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

राज्य में इस योजना के तहत लगभग 40 हजार आवेदन जमा किए जा चुके हैं, जो पशुपालन फार्म और दुधारू पशुओं की डेयरी स्थापित करने से संबंधित हैं। इन लाभार्थियों को सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा, ताकि गरीब परिवारों की आर्थिक परेशानीयों को दूर किया जा सके। इसके अलावा राज्य में साहीवाल नस्ल को बढ़ावा देने के लिए भी योजना चलाई जा रही है। इसके तहत साहीवाल नस्ल के दुग्ध उत्पादन करने वाली डेयरियों को स्थापित करने पर अनुदान दिया जाएगा। आप भी राज्य की इस योजना से जुड़कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

स्रोत: जागरण

स्मार्ट कृषि से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख रोजाना पढ़ें। इस लेख को शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

इंदौर मंडी में 1 अप्रैल को क्या रहे प्याज भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 1 अप्रैल के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मिट्टी का नमूना लेते समय रखी जाने वाली सावधानियां

Precautions to be taken while taking samples for soil testing
  • किसान भाइयों मिट्टी की जांच कराना हमारे लिए बहुत ही आवश्यक होता है। जिससे मिट्टी में उपस्थित पोषक तत्वों का पता लगाकर खाद एवं उर्वरकों के खर्च को बचाया जा सकता है। मिट्टी की जाँच कराने के लिए नमूना लेते समय निम्न बातों का विशेष ध्यान रखें –

  • पेड़ के नीचे, मेड़ के पास से, निचले स्थानों से, जहां खाद का ढेर हो, जहां जल भराव होता हो आदि स्थानों से नमूना नहीं लेना चाहिए। 

  • मिट्टी परीक्षण के लिए नमूना इस तरीके से लें कि वह स्थान पूरे खेत का प्रतिनिधित्व करता हो, इसके लिए कम से कम 500 ग्राम नमूना अवश्य लेना चाहिए। 

  • मिट्टी की ऊपरी सतह से कार्बनिक पदार्थों जैसे टहनियाँ, सूखे पत्ते, डंठल एवं घास आदि को हटाकर खेत के क्षेत्र के अनुसार 8-10 स्थानों का नमूना लेने हेतु चुनाव करें। 

  • चयनित स्थानों पर लगाई जाने वाली फसल की जड़ की गहराई जितनी गहराई से ही मिट्टी का नमूना लेना चाहिए। 

  • मिट्टी का नमूना किसी साफ बाल्टी या तगारी में एकत्रित करना चाहिए। मिट्टी के इस नमूने की लेबलिंग ज़रूर कर लें। 

  • यदि नमूना लेने वाला क्षेत्र बड़ा है तो नमूने की संख्या उसी के अनुरूप बढ़ा देनी चाहिए l

कृषि क्षेत्र से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

आ सकता है एक नया समुद्री तूफान, देखें कहाँ कहाँ होगा इसका असर

know the weather forecast

मार्च के महीने में बंगाल की खाड़ी में केवल 5 समुद्री तूफान बने हैं। अप्रैल के महीने में भी पिछले 10 सालों में 2 समुद्री तूफान बने हैं। अप्रैल के पहले सप्ताह में 1 दिन निम्न दबाव का क्षेत्र डिफ्लैग्रेशन बन सकता है। यह समुद्री तूफान बनेगा या नहीं इसके बारे में हम आपको अपडेट देते रहेंगे। उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा अगले कई दिनों तक कोई राहत की संभावना नहीं है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share