देखें 5 फरवरी को नीमच मंडी में क्या रहे लहसुन के भाव?

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के नीमच मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मोटर चालित नाव पर मिलेगी 90% की भारी छूट, किसानों को होगा लाभ

90 percent discount on a motorized boa

मछली पालकों को मोटर चालित नाव की जरुरत पड़ती है जिससे वे अपने तालाब की पूरी निगरानी आसानी से कर पाते हैं। इसीलिए झारखंड के दुमका में सरकार की तरफ से 90 फीसदी अनुदान मोटरचालित नाव दिए जाने का निर्णय लिया गया है।

यह मोटरचालित नाव चार या छह सीटर होगा। नाव को अनुदान पर मछली पालकों को उपलब्ध करवाने के लिए समितियों का चयन किया गया है और इन्हीं समितियों के माध्यम से यह अनुदान इच्छुक मछली पालकों को उपलब्ध करवाए जाएंगे।

स्रोत: कृषि जागरण

लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

एक प्याज समृद्धि किट से फसल को मिलेंगे अनेक फायदे

Onion Samriddhi Kit
  • किसान भाइयों ग्रामोफोन की विशेष समृद्धि किट मिट्टी में पाए जाने वाले आवश्यक पोषक तत्वों को घुलनशील रूप में परिवर्तित करके पौधे के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

  • यह किट मिट्टी में पाए जाने वाली हानिकारक फ़फ़ूँदो को खत्म करके पौधे को होने वाले नुकसान से बचाती है। 

  • यह उत्पाद उच्च गुणवत्ता वाले प्राकृतिक अवयवों से बना है, यह मिट्टी में सूक्ष्मजीवों की गतिविधि को बढ़ाने में सहायक है।

  • यह किट मिट्टी के पीएच को बेहतर बनाने में मदद करता है और जड़ों को एक अच्छी शुरुआत प्रदान करता है, ताकि जड़ पूरी तरह से विकसित हो सके, जो फसल के अच्छे उत्पादन का कारण बनती है। 

  • इस किट में उपलब्ध उत्पाद मिट्टी की संरचना में सुधार करके मिट्टी में पोषक तत्वों की उपलब्धता को कम नहीं होने देते है, जड़ प्रणाली द्वारा पोषक तत्वों में सुधार से जड़ विकास को बढ़ावा देता है।

  • जड़ों के द्वारा मिट्टी से पोषक तत्वों के अवशोषण में मदद करता है। मिट्टी में सूक्ष्म जीवो की गतिविधि को बढ़ावा देता है।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

ज्यादातर राज्यों में अब बढ़ेगी ठंढ़, पूर्वोत्तर राज्यों में होगी बारिश

know the weather forecast know the weather forecast

फरवरी महीने का पहला सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ हट चुका है अब 6 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हल्की से मध्यम बर्फबारी देगा। पूर्वी भारत में बारिश आज जारी रहेगी। पूर्वोत्तर राज्यों में 5 फरवरी तक बारिश संभव है। अब पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात में तापमान गिरेंगे।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

इंदौर मंडी में 4 फरवरी को क्या रहे प्याज भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 4 फरवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

यह हाईटेक ट्रैक्टर खुद करेगा जुताई से बुवाई तक के सारे काम

This hi-tech tractor will do all the work from ploughing to sowing itself

कृषि मशीनरी बनाने वाली मशहूर कम्पनी जॉन डियर ने एक हाईटेक ट्रैक्टर बनाया है। यह ट्रैक्टर अपने आप चलने वाला है और इसका नाम अभी 8आर रखा गया है।

इस ट्रैक्टर में कुल 6 कैमरे लगाए गए हैं जिसकी मदद से यह अपने चारो तरफ नजर रख सकता है। यह ट्रैक्टर खेत में जिस भी रास्ते पर चलाया जाता है वहां खुद अपनी राह बना लेता है। साथ ही आस-पास की स्थितियों से तालमेल भी आसानी से बिठा लेता है।

इस ट्रैक्टर को बार-बार निर्देश देने की जरुरत नहीं पड़ती है। यह खुद से ही निर्धारित किये गए खेत के क्षेत्र की जुताई साथ साथ बीजों की बुवाई भी कर देता है। अगर इस काम में रास्ते में कोई बाधा आ जाए, तो उसे भी यह खुद ही हटाकर आगे बढ़ जाता है।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

सोयाबीन भाव में तेजी जारी, देखें 4 फरवरी को रतलाम मंडी के भाव

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

लहसुन भाव में कितनी तेजी, देखें नीमच मंडी में 4 फरवरी को क्या रहे भाव?

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के नीमच मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

फसलों में नीम खली के फायदे

Neem cake and its uses
  • किसान भाइयों नीम खली एक जैविक उर्वरक है। इसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश, जिंक, कॉपर, सल्फर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन एवं अन्य सूक्ष्म पोषक तत्व पाए जाते हैं।  

  • नीम खली के उपयोग के दोहरे फायदे होते है, यह फर्टिलाइजर के साथ साथ कीटनाशक का काम भी करती है।

  • नीम खली में 8-10% नीम तेल रहता है जिसे हम जैविक कीटनाशक के रूप में इस्तेमाल करते है। जब हम लगातार रासायनिक कीटनाशक का उपयोग करते है तो कीटों में उस रसायन के प्रति प्रतिरोधक क्षमता आ जाती है और अगली बार कीट और मजबूत हो जाते है परन्तु यदि हम नीम खली का उपयोग कीटनाशक के रूप में करते है तो यह कीटों के हार्मोन्स पर प्रभाव डालता है जिससे वो आगे बिल्कुल वृद्धि नहीं कर पाते और नष्ट हो जाते है।

  • नीम खली के उपयोग से मृदा में नमी बनी रहती है एवं पौधों की पत्तियों एवं तनों में चमक आती है। 

  • नीम खली के प्रयोग से पौधों में एमिनो एसिड का स्तर बढ़ता है। जो क्लोरोफिल का स्तर भी बढ़ाती है, जिससे पौधा हरा भरा दिखाई देता है।

  • नीम खली के उपयोग से फफूंदी जनित रोग, हानिकारक बैक्टीरिया तथा चीटियों से भी बचाव होता है।

  • यदि आपके पौधों में फूल नहीं आ रहे है या फूल आ कर गिर रहे है या फलों का आकार छोटा है तो नीम खली के उपयोग से यह सभी समस्या दूर हो जाती है।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

कद्दू वर्गीय फसलों में डाउनी मिल्ड्यू रोग का ऐसे करें प्रबंधन

Management of downy mildew in cucurbits

  • कद्दू वर्गीय फसलों में डाउनी मिल्ड्यू यानि मृदुरोमिल आसिता रोग एक गंभीर फफूंदी जनित रोग माना जाता है।

  • इसके कारण रात के तापमान में कमी एवं अधिक आर्द्रता होने पर पत्तियों के ऊपरी भाग पर कोणीय आकार के पीले धब्बे बन जाते हैं।

  • पत्तियों की निचली सतह पर स्लेटी, भूरे से नारंगी, काले रंग के स्पोर्स दिखाई देते हैं। 

  • जैसे-जैसे यह रोग बढ़ता है, संक्रमित पत्तियाँ गलने लगती हैं और झुलस कर गिर जाती हैं। 

  • इसके लक्षण पके फलों पर भूरे धब्बे के रूप में दिखाई देते हैं और बाद में फल विकृत हो जाते हैं।

  • विकृत फल खाने योग्य तो होता है लेकिन बाजार में इसका बहुत कम या कोई मूल्य नहीं होता है।

  • रासायनिक नियंत्रण- एज़ोक्सीस्ट्रोबिन 11% + टेबुकनाज़ोल 18.3% एससी @ 300 मिली या मेटालैक्सिल 8% + मैनकोज़ेब 64% डब्ल्यूपी @ 600 ग्राम प्रति एकड़ छिड़काव करें।

  • जैविक नियंत्रण- स्यूडोमोनास फ्लोरेसेंस @ 500 ग्राम प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें। 

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share