सोयाबीन भाव में तेजी जारी, देखें 2 फरवरी को रतलाम मंडी के भाव

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

भंडार गृह में संग्रहित गेहूँ की चूहों से कैसे करें सुरक्षा?

How to protect wheat crops from mice in the store
  • वर्तमान समय में गेहूँ की फसल की कटाई का कार्य प्रगति पर है।

  • कई किसान अपनी गेहूँ की फसल को बाजार के बजाय भंडारगृह में संग्रहित करके रख रहे हैं।

  • गेहूँ के भंडारण में सबसे बड़ी समस्या चूहों की होती है।

इसके बचाव के लिए भंडारण के पहले निम्न बातों का ध्यान रखें

  • गेहूँ की फसल को भंडार गृह में रखने के पहले भंडार गृह को अच्छे से साफ जरूर कर लें।

  • यदि भंडार गृह में पहले से ही चूहों का प्रकोप हो तो भण्डारण से पहले निवारण जरूर कर लें।

  • गेहूँ के भण्डारण के बाद यदि चूहों का प्रकोप दिखाई दे तो आटे या बेसन में चूहा मार दवा मिलाकर चूहों का नियंत्रण करें।

ऐसी ही फसल सुरक्षा के अन्य उपायों से संबंधित जानकारी के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख रोजाना पढ़ते रहें। इस लेख को अपने मित्रों से साझा करने के लिए नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक करें।

Share

कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

पश्चिमी विक्षोभ अब जम्मू कश्मीर के पास पहुंचने वाला है जिसके प्रभाव से 4 फरवरी तक पहाड़ों पर भारी हिमपात होगा। 2 फरवरी से पंजाब और हरियाणा में वर्षा शुरू होगी जो 4 फरवरी तक जारी रहेगी। 3 और 4 फरवरी को उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल उड़ीसा तथा पूर्वोत्तर राज्यों में भारी वर्षा की संभावना बन रही है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

बजट 2022 में किसानों के लिए कई ख़ास ऐलान, देखें रिपोर्ट

Many special announcements for farmers in budget 2022

आज संसद में वित्त वर्ष 2022-23 का राष्ट्रीय बजट जारी कर दिया गया। इस बार बजट में कृषि क्षेत्र व किसानों के लिए कई ख़ास ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किये गए। वीडियो के माध्यम से देखें विस्तृत रिपोर्ट।

स्रोत: यूट्यूब

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

सोयाबीन भाव में तेजी जारी, देखें रतलाम मंडी के भाव

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

लहसुन भाव में आई कितनी तेजी, देखें नीमच मंडी में क्या रहे भाव?

Mandsaur garlic Mandi bhaw,

वीडियो के माध्यम से देखें, मध्य प्रदेश के नीमच मंडी में आज क्या रहे लहसुन के भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

तरबूज की फसल में माहू व हरा तेला का अब होगा अंत

Management of aphids and jassids in watermelon crop
  • किसान भाइयों इस समय तरबूज की फसल की बुवाई कई जगह पर हो गई और कई स्थानों पर चल रही है। जहाँ पर फसल उग आई है वहाँ पर फसल में माहू एवं हरा तेला कीट का प्रकोप दिखाई दे रहा है। 

  • माहू एवं हरा तेला कीट मुलायम शरीर के छोटे कीट होते है जो पीले, भूरे, हरे या काले रंग के हो सकते है।

  • ये आमतौर पर छोटी पत्तियों और बेलों के कोनों पर समूह बनाकर पौधे से रस चूसते है तथा चिपचिपा मधु स्राव (हनीड्यू) करते हैं। जिससे काली फफूंद लग जाती है और पौध विकास में समस्या आती है।

  • गंभीर संक्रमण में पौधे की पत्तियां और टहनियां कुम्हला जाती है या पीली पड़ जाती हैं। 

  • इनके उचित प्रबंधन हेतु थायोमिथोक्साम 25% डब्ल्यूजी @ 100 ग्राम या इमिडाक्लोप्रिड 17.8% एसएल @ 100 मिली या फ्लोनिकामिड 50% डब्ल्यूजी @ 60 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।   

  • जैविक नियंत्रण के लिए बवेरिया बेसियाना @ 250 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें। 

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

प्याज की रोपाई के 25 दिनों बाद इन आवश्यक सुझावों को जरूर अपनाएं

Know the necessary recommendations 25 days after transplanting onion seedlings
  • किसान भाइयों भारत में आमतौर पर प्याज की खेती रबी तथा खरीफ दोनों मौसम में की जाती है। मुख्यतः इस समय सभी जगह रबी प्याज की पौध रोपाई चल रही है या कही रोपाई हो चुकी है l जहां रोपाई हो चुकी है उसके 25 दिन बाद किसान निम्न आवश्यक सिफारिशें जरूर अपनाएं।   

  • छिड़काव के रूप में – पौधे के वानस्पतिक विकास को बढ़ाने और फसल में इल्ली एवं फफूंदी जनित रोगों के प्रकोप को रोकने के लिए पानी में घुलनशील उर्वरक (ग्रोमोर) 19:19:19 @ 1 किलोग्राम + लैमनोवा (लैम्ब्डा सायहेलोथ्रिन 4.9% एससी) @ 200 मिली + नोवाकोन (हेक्साकोनाज़ोल 5% एससी) @ 400 मिली प्रति एकड़ की दर से पानी में मिलाकर छिड़काव करें। 

  • प्रत्येक छिड़काव में सिलिको मैक्स (सिलिकॉन आधारित स्टिकर चिपको) @ 5 मिली प्रति 15 लीटर पानी के साथ जरूर मिलाएं। 

  • मिट्टी में आवेदन – यूरिया @ 30 किलोग्राम + एग्रोमिन (सूक्ष्म पोषक तत्व मिश्रण) @ 5 किलोग्राम +  ग्रोमोर (जिंक सल्फेट) @ 5 किग्राग्राम प्रति एकड़ की दर से मिट्टी में उपयोग करें। यूरिया पौधों को नाइट्रोजन प्रदान करता है जो वानस्पतिक विकास को बढ़ाने में सहायक होता है, एग्रोमिन फसलों में सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है एवं जिंक सल्फेट पौधों की वृद्धि और शक्ति को बढ़ाता है।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों पर 1 सप्ताह तक हिमपात देते रहेंगे। उत्तर भारत तथा पूर्वी भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना है। उत्तर पूर्व में भी तेज बारिश संभव है। 4 या 5 फरवरी से उत्तर पश्चिम तथा मध्य भारत में न्यूनतम तापमान एक बार फिर गिरेंगे।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share