फसलों में नीम खली के फायदे

  • किसान भाइयों नीम खली एक जैविक उर्वरक है। इसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश, जिंक, कॉपर, सल्फर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन एवं अन्य सूक्ष्म पोषक तत्व पाए जाते हैं।  

  • नीम खली के उपयोग के दोहरे फायदे होते है, यह फर्टिलाइजर के साथ साथ कीटनाशक का काम भी करती है।

  • नीम खली में 8-10% नीम तेल रहता है जिसे हम जैविक कीटनाशक के रूप में इस्तेमाल करते है। जब हम लगातार रासायनिक कीटनाशक का उपयोग करते है तो कीटों में उस रसायन के प्रति प्रतिरोधक क्षमता आ जाती है और अगली बार कीट और मजबूत हो जाते है परन्तु यदि हम नीम खली का उपयोग कीटनाशक के रूप में करते है तो यह कीटों के हार्मोन्स पर प्रभाव डालता है जिससे वो आगे बिल्कुल वृद्धि नहीं कर पाते और नष्ट हो जाते है।

  • नीम खली के उपयोग से मृदा में नमी बनी रहती है एवं पौधों की पत्तियों एवं तनों में चमक आती है। 

  • नीम खली के प्रयोग से पौधों में एमिनो एसिड का स्तर बढ़ता है। जो क्लोरोफिल का स्तर भी बढ़ाती है, जिससे पौधा हरा भरा दिखाई देता है।

  • नीम खली के उपयोग से फफूंदी जनित रोग, हानिकारक बैक्टीरिया तथा चीटियों से भी बचाव होता है।

  • यदि आपके पौधों में फूल नहीं आ रहे है या फूल आ कर गिर रहे है या फलों का आकार छोटा है तो नीम खली के उपयोग से यह सभी समस्या दूर हो जाती है।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

See all tips >>