पुरानी पेंशन योजना फिर होगी लागू, इस राज्य के लोगों को मिलेगा लाभ

राजस्थान सरकार की तरफ से पिछले दिनों विधानसभा में बजट पेश किया गया। इस दौरान बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने राज्य में पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने का निर्णय लिया है और इसका लाभ 1 जनवरी 2004 के बाद की नियुक्तियों को भी इसका लाभ देने की बात कही है।

इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि, ”हम सभी जानते हैं सरकारी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी भविष्य के प्रति सुरक्षित महसूस करें तभी वे सेवाकाल में सुशासन के लिए अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं। अतः 1 जनवरी 2004 और उसके पश्चात नियुक्त हुए समस्त कार्मिकों के लिए मैं आगामी वर्ष से पूर्व पेंशन योजना लागू करने की घोषणा करता हूँ।”

स्रोत: एबीपी लाइव

कृषि क्षेत्र की ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

See all tips >>