नई कार पर 75 हजार तक की छूट, नहीं लगेगी रजिस्ट्रेशन फीस

Up to 75 thousand discount on a new car

सरकार की व्हीकल स्क्रैपिंग नीति के अंतर्गत गाड़ियों को फिटनेस के आधार पर स्क्रैप यानी खत्म किया जाता है। इस नीति के अंतर्गत 10 साल पुरानी डीजल कार व 15 साल पुरानी पेट्रोल कार को खत्म किया जाता है। वहीं इस अवधि के बाद अगर आप नई गाड़ी खरीदते हैं तो आपको नई गाडी पर 5% की छूट मिल सकती है। इसके लिए आपको बस नई कार खरीदते समय पुराने कार को स्क्रैप किये जाने का सर्टिफिकेट दिखाना पड़ता है।

इस तरह अगर आप 5 लाख रुपये तक की कोई कार खरीदते हैं तो आपको 25000 रुपये तक की छूट मिल जायेगी। इसके अलावा अगर रजिस्ट्रेशन फीस माफ़ होने पर आपको करीब 50000 रुपये की छूट मिल जायेगी। दोनों छूट मिला कर आप कुल 75000 रुपये की छूट पा सकते हैं।

स्रोत: टीवी 9

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

बदलते मौसम में रोग और कीटों से कैसे बचाएं अपनी फसल

How to protect your crop from diseases and pests in changing weather
  • इस महीने कहीं पर बारिश तो कहीं कोहरे की वजह से तापमान में उतार चढ़ाव होता रहा है, जिसके कारण फसलों पर रोगों एवं कीटों का खतरा बढ़ जाता है, जो कि उपज की गुणवत्ता के लिए हानिकारक है। ऐसे में अगर किसान कुछ बातों का ध्यान रखें तो नुकसान से बच सकते हैं।

  • मौसम में होते बदलाव में सरसों की फसल में माहू कीट का खतरा अक्सर बढ़ जाता है, इसकी रोकथाम के लिए इमिडाक्लोप्रिड 30.5% एससी @ 50 मिली या फ्लोनिकामिड 50% डब्ल्यूजी @ 60 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें। 

  • चने में फली छेदक इल्ली के नियंत्रण के लिए इमामेक्टिन बेंजोएट 5% एसजी @ 100 ग्राम या क्लोरानट्रानिलीप्रोल 18.5 % एससी @ 60 मिली/एकड़ की दर से  छिड़काव करें। इसके साथ फेरोमोन ट्रैप 10 नग प्रति एकड़ खेतों में स्थापित करें। 

  • गोभी वर्गीय फसलों में इस मौसम में, डायमंड बैक मॉथ (हीरक प्रष्ट फुदका) कीट के प्रकोप की सम्भावना अधिक रहती है। ऐसे में फसल की निगरानी के लिए फेरोमोन ट्रैप 10 नग प्रति एकड़ की दर से खेतों में लगाएं। रासायनिक नियंत्रण के लिए इमामेक्टिन बेंजोएट 5% एसजी @ 100 ग्राम या क्लोरानट्रानिलीप्रोल 18.5% एससी @ 60 मिली प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें। 

  • गेहूँ में इस समय कासुगामायसिन 5% + कॉपर आक्सीक्लोराइड 45% डब्ल्यूपी @ 300 ग्राम या हेक्साकोनाज़ोल 5% एससी @ 400 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करने से अनावृत्त कंडवा रोग एवं अन्य फफूंदी जनित रोगों से फसल को बचाया जा सकता है।

स्मार्ट कृषि से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख रोजाना पढ़ें। इस लेख को शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

खरीफ प्याज को भंडारित करते समय रखी जाने वाली सावधानियां

Precautions to be taken while storing Kharif Onion
  • प्याज की मांग पूरे वर्ष रहती है। अतः प्याज का भंडारण पूरे वर्ष की आपूर्ति के लिए अति आवश्यक होता है। हमारे देश में प्याज की अपर्याप्त भंडारण सुविधा एवं बेमौसम बरसात के कारण 30-40 प्रतिशत प्याज सड़ जाता है।

  • ज्यादातर किसान भाई रबी के प्याज का ही भण्डारण करते हैं क्योंकि खरीफ और पछेती खरीफ प्याज की अपेक्षा रबी प्याज में बेहतर भंडारण क्षमता होती है। 

  • पत्ते पीले रंग में बदलने तथा गर्दन पतली होने तक पौधों को खेतों में सुखाना चाहिए फिर पर्याप्त वायु संचार के साथ छाया में सुखाया जाना चाहिए। छाया में सुखाने से कन्दों की सूरज की तीखी किरणों से रक्षा होती है, रंग में सुधार आता है और बाहरी सतह सूख जाती है। 

  • कई बार कुदाली या फावड़े से कंद को घाव हो जाता है। कंद की छटाई करते समय दाग लगे हुए कंद को अलग निकाल देना चाहिए। बाद में इन्हीं ख़राब कंदो से सडन पैदा हो कर अन्य दूसरे कंदों में भी सडन शुरू हो जाती है।

  • प्याज के अच्छे भंडारण के लिए, जूट (टाट)/प्लास्टिक की 50 किग्रा की जालीदार बोरियां का या प्लास्टिक/लकड़ी की टोकरीयों का उपयोग करना चाहिए।

  • प्याज को पैकिंग के बाद 5 फीट ऊंचाई तक भंडार गृह में रखना चाहिए ताकि निकालने में आसानी हो। 

  • अच्छे भंडारण के लिए भंडार गृहों का तापमान 30-35˚ सें. तथा सापेक्ष आर्द्रता 65-70 प्रतिशत होनी चाहिए।

स्मार्ट कृषि से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख रोजाना पढ़ें। इस लेख को शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

बारिश और ठंढ़ की दोहरी मार, देखें देश भर का मौसम पूर्वानुमान

Remove term: know the weather forecast know the weather forecast

उत्तर दिशा से चल रही शुष्क और ठंडी हवाओं के कारण अब पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात सहित मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में तापमान गिरेंगे। पंजाब से पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों तक वर्षा जारी रहेगी। तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश संभव है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

12वीं पास युवाओं को मिलेंगे 24 हजार रुपए, इस राज्य के छात्रों को होगा लाभ

12th pass youth will get 24 thousand rupees

सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसकी मदद से किसान व अन्य आम नागरिक भी लाभान्वित हो रहे हैं। ऐसी ही एक लाभकारी योजना बिहार सरकार भी चला रही है। यह योजना ख़ास कर के पढ़े-लिखे युवाओं के लिए है। इसके अंतर्गत 12वीं पास युवाओं को सहायता राशि दी जायेगी।

इस योजना के हितग्राही छात्रों को को घर बैठे हर महीने 1000 रुपए की सहायता राशि दी जायेगी। ये राशि युवाओं को दो साल तक दी जायेगी। इस प्रकार युवाओं को दो साल में कुल 24 हजार रुपए की मदद मिलेगी। इस योजना की ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ पर जाएँ।

स्रोत: ट्रैक्टर जंग्शन

आपकी जरूरतों से जुड़ी ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए प्रतिदिन पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख और अपनी कृषि समस्याओं की तस्वीरें समुदाय सेक्शन में पोस्ट कर प्राप्त करें कृषि विशेषज्ञों की सलाह।

Share

इन छात्रों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा, पढ़ें पूरी खबर

Free bus travel facility to these students

उत्तरप्रदेश की यूपीटीईटी यानी उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हो रहे 21 लाख से ज्यादा छात्रों को सरकारी बस में मुफ्त यात्रा की सुविधादी जा रही है। इस सुविधा के माध्यम से ये सभी छात्र सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकते हैं।

बता दें की इस सुविधा का लाभ 21 लाख से ज्यादा छात्र 22 से 24 जनवरी रात्रि 12 बजे तक उठा सकते हैं। सुविधा का लाभ उठाने के लिए छात्रों को प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी सरकारी बस के कंडक्टर को देनी होगी और निशुल्क यात्रा का आनंद उठा सकते हैं।

स्रोत: दैनिक जागरण

आपके जीवन से जुड़े ऐसे ही महत्वपूर्ण खबरों व कृषि क्षेत्र की सभी जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। शेयर बटन के माध्यम से यह लेख अपने मित्रों के साथ साझा करें।

Share

अगले हफ्ते किन फसलों के भाव में आएगी तेजी, देखें विशेषज्ञ समीक्षा

The prices of which crops will increase in the coming week

वीडियो के माध्यम से जानें आने वाले दिनों में किस फसल के भाव में आ सकती है तेजी।

वीडियो स्रोत: मार्केट टाइम्स टीवी

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

ग्रामोफ़ोन खेती प्लस से किसान को मिला फसल डॉक्टर, शुरू हुई स्मार्ट खेती

Farmer got crop doctor from Gramophone Kheti Plus

ग्रामोफ़ोन खेती प्लस सेवा ने अपने लॉंच के बाद से ही किसानों के बीच चर्चा का विषय बन गया और किसानों के बीच इस सेवा से जुड़ने के लिए होड़ सी मच गई है। इस सेवा से सैकड़ों किसान जुड़ चुके हैं और आधुनिक व स्मार्ट खेती कर रहे हैं। ऐसे ही एक किसान हैं शाजापुर जिले के रंथभवर गांव के अशोक गिरी जी जो खेती प्लस सेवा से जुड़ कर अपनी खेती को नई ऊंचाइयां दे रहे हैं।

खेती प्लस सेवा से जुड़ने के बाद के अपने अनुभवों की साझा करते हुए अशोक गिरी जी ने बताया की वे इस सेवा से पूरी तरह संतुष्ट हैं और इसके माध्यम से उन्हें कृषि विशेषज्ञों का पूरा साथ मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने खेती प्लस लाइव क्लासेज की भी तारीफ की और बताया की वे इन क्लासेज का हिस्सा बन कर अपनी कृषि समस्याओं का निदान खुद विशेषज्ञों से प्राप्त कर लेते हैं। वीडियो के माध्यम से आप खुद देखें अशोक गिरी को खेती प्लस सेवा से किस प्रकार के लाभ मिल रहे हैं।

अभी खेती प्लस सेवा से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Share

आगे कैसा रहेगा प्याज भाव, देखें इंदौर मंडी की साप्ताहिक समीक्षा

Indore onion Mandi Bhaw,

पिछले हफ्ते इंदौर मंडी में प्याज के भाव की साप्ताहिक समीक्षा वीडियो के माध्यम से देखें और जानें आने वाले दिनों में प्याज भाव कैसा रह सकता है?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

अजोला दुधारू पशुओं के लिए है एक वरदान

Azolla a nutritious aquatic fodder for livestock
  • नमस्कार किसान भाइयों हमारे देश की अर्थव्यवस्था में पशुपालन का महत्वपूर्ण स्थान है, हमारे यहां किसान की जोत का आकार दिन प्रतिदिन छोटा होता जा रहा है और किसान चाह कर भी, हरे चारे की खेती करने में खुद को असमर्थ पा रहे हैं। यही वजह है कि देश में हरे चारे की उपलब्धता बहुत कम होती जा रही है।         

  • ऐसे में पशुओं के लिए हरे चारे के रूप में अजोला एक अच्छा विकल्प है।

  • अजोला उगाने के लिए हरे चारे की फसलों को उगाने की तरह उपजाऊ भूमि की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है।

  • इसे किसी भी प्रकार की भूमि में गड्ढा खोदकर और उसमें पानी भर कर जलीय चारे के रूप में उगाया जा सकता है।

  • अगर जमीन रेतीली है तो उसमे गड्ढे में प्लास्टिक की शीट बिछा कर पानी भर कर अजोला को उगाया जा सकता है।

  • अजोला गाय, भैंस, मुर्गियों व बकरियों के लिए आदर्श चारा है। 

  • अजोला खिलाने से दुध देने वाले पशुओं के दूध उत्पादन में बढ़ोतरी होती है।

  • जो मुर्गी सामान्य रूप से साल में 150 अंडे देती है उन्हें अजोला आहार के रूप में देने से वह साल में 180-190 अंडे तक दे सकती है।

  • इतना ही नहीं, मछली उत्पादन में भी अजोला लाभकारी साबित हुआ है। 

  • अच्छी गुणवत्ता, पाचन शीलता और प्रचुर मात्रा में प्रोटीन का स्रोत होने के कारण अजोला किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share