सोयाबीन भाव ने पकड़ी रफ़्तार, देखें आगे और कितना बढ़ेगा भाव?

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

प्याज भाव में दिखी कितनी तेजी, देखें 6 जनवरी को इंदौर मंडी का हाल

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 6 जनवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

फसलों का च्यवनप्राश मैक्समायको फसलों को कैसे पहुँचाता है लाभ?

How Gramophone's Maxxmyco benefits crops

  • मैक्समायको में ह्यूमिक एसिड, समुद्री शैवाल, अमीनो एसिड एवं मायकोराइज़ा का मिश्रण है।

  • यह उत्पाद उच्च गुणवत्ता वाले प्राकृतिक अवयवों से बना है, यह मिट्टी में सूक्ष्मजीवों की गतिविधि को बढ़ाने में सहायक होता है।

  • यह मिट्टी के पीएच को बेहतर बनाने में मदद करता है और जड़ों को एक अच्छी शुरुआत प्रदान करता है, ताकि जड़ पूरी तरह से विकसित हो सके और फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त किया जा सके।

  • इसमें मौजूद ह्यूमिक एसिड मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करके मिट्टी की जल धारण क्षमता में वृद्धि करता और सफेद जड़ के विकास को बढ़ाता है।

  • समुद्री शैवाल पौधों को पोषक तत्व ग्रहण करने में मदद करता है और अमीनो एसिड प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया को बढ़ाता है।

  • इसके परिणामस्वरूप बेहतर वनस्पति विकास होता है और पौधों के स्वास्थ में भी सुधार होता है।

  • यह पौधे की प्रत्येक अवस्था जैसे फूल, फल, पत्ती आदि की अवस्था में विकास में मदद करता है साथ ही साथ सफेद जड़ के विकास में भी मदद करता है।

स्मार्ट कृषि एवं उन्नत कृषि उत्पादों से सम्बंधित ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। उन्नत कृषि उत्पादों व यंत्रों की खरीदी के लिए ग्रामोफ़ोन के बाजार विकल्प पर जाना ना भूलें।

Share

तेज बारिश जारी रहने के आसार, देखें देश भर का मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

7 जनवरी तक राजस्थान सहित पूरे उत्तर तथा मध्य भारत में तेज बारिश होती रहेगी पहाड़ों पर हिमपात जारी रहेगा। 8 जनवरी से पश्चिमी राजस्थान व गुजरात उसे बारिश की गतिविधियां समाप्त होना शुरू होंगी। परंतु पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित तेलंगाना, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में बारिश शुरू हो जाएगी।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

सोयाबीन भाव में रफ़्तार बरकरार, देखें मंदसौर मंडी का हाल

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

प्याज भाव में जोरदार तेजी, देखें 5 जनवरी को इंदौर मंडी में क्या रहे भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 5 जनवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

टमाटर में टोमेटो स्पॉटेड विल्ट वायरस की रोकथाम के उपाय

Tomato Spotted Wilt Virus in Tomato
  • किसान भाइयों टमाटर में टोमेटो स्पॉटेड विल्ट वायरस [टोस्पो] थ्रिप्स के द्वारा फैलता है।

  • टमाटर के पौधे की नई पत्तियों पर बैंगनी, भूरे रंग के धब्बे इस रोग के प्रारंभिक लक्षण हैं। बाद में यह भूरे रंग के धब्बे आपस में मिलकर बड़े धब्बों/छल्लों में बदल जाते हैं एवं पत्तियों के ऊतकों को नष्ट करने लगते हैं।  

  • अधिक संक्रमण होने पर टमाटर के फल अधपके रह जाते हैं।   

  • अधपके फलों पर हल्के पीले रंग के धब्बे बनने लगते हैं अंत में यह धब्बे धीरे-धीरे बड़े आकार के धब्बों में बदल जाते हैं। 

  • वायरस के नियंत्रण के लिए थ्रिप्स की रोकथाम करना बहुत जरुरी है इसके लिए फिप्रोनिल 5% एससी @ 400 मिली या लैम्ब्डा साइहलोथ्रिन 4.9% सीएस @ 200 मिली या स्पिनोसेड 45% एससी @ 75 मिली की दर से छिड़काव करें। 

  • जैविक उपचार के रूप में ब्यूवेरिया बेसियाना @ 250 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश व ओलावृष्टि की संभावना

know the weather forecast,

पंजाब और हरियाणा सहित उत्तर पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में हल्की बारिश की गतिविधियां शुरू हो चुकी है। अब यह मौसमी गतिविधियां इन सभी राज्यों के अधिकांश जिलों में पहुंचेंगी। दिल्ली सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश सहित गुजरात के उत्तरी जिलों में भी वर्षा संभव है। पहाड़ों पर मध्यम से भारी हिमपात के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

प्याज में बनी जोरदार तेजी, देखें 4 जनवरी को इंदौर मंडी में क्या रहे भाव?

Indore onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 4 जनवरी के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share