बुवाई के 3 से 5 दिन बाद – पूर्व उद्धभव खरपतवार के लिए छिड़काव
उगने से पहले खरपतवार के प्रबंधन के लिए पेंडामेथालिन 38.7% सीएस (धानुटॉप सुपर) 700 मिली प्रति एकड़ का छिड़काव करें।
ShareGramophone
बुवाई के 3 से 5 दिन बाद – पूर्व उद्धभव खरपतवार के लिए छिड़काव
उगने से पहले खरपतवार के प्रबंधन के लिए पेंडामेथालिन 38.7% सीएस (धानुटॉप सुपर) 700 मिली प्रति एकड़ का छिड़काव करें।
Shareबुवाई के 1 से 2 दिन बाद – बेसल डोज एवं प्रथम सिचाई
बुवाई के ठीक बाद पहली सिंचाई दें और उर्वरक की पहली खुराक जमीन से दे । यूरिया 20 किग्रा, डीएपी- 50 किग्रा, एमओपी- 25 किग्रा, एनपीके बैक्टीरिया (एसकेबी फोस्टरप्लस बीसी -15)-100 ग्राम, ज़िंक सोल्युबलाइजिंग बैक्टीरिया (एसकेबी जेडएनबीबी) – 100 ग्राम, समुद्री शैवाल, अमीनो, ह्यूमिक और माइकोराइजा (मैक्समाइको) – 2 किलो प्रति एकड़ सभी को मिलाएं और मिट्टी में फैलाएं
बुवाई से 3 दिन पहले- बीज उपचार
बीज को मिट्टी में मौजूद फफूंद से बचाने के लिए कार्बेन्डाजिम + मैनकोजेब (कार्मानोवा) 2.5 ग्राम या कार्बोक्सिन 37.5% + थायरम 37.5% (विटावक्स पावर) 2.5 ग्राम प्रति किलो बीज की दर से उपचारित करें। बुवाई से तीन दिन पहले खेत में हल्की सिंचाई करें।
Shareबुवाई से 8 से 10 दिन पहले- खेत की तैयारी
4 टन गोबर की खाद में 500 ग्राम ट्राइकोडर्मा विरिडी (राइजोकेयर) मिलाएं। अच्छी तरह मिलाकर एक एकड़ क्षेत्र में मिट्टी में फैला दें। यदि आपके क्षेत्र में दीमक एक बड़ी समस्या है, तो कारटाप हाइड्रोक्लोराइड 4% जीआर ग्रेन्यूल्स (कालडान) 7.5 किग्रा प्रति एकड़ प्रसारित करें।
ShareShareअब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।
Shareअब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।
Shareस्मार्ट कृषि से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख रोजाना पढ़ें। इस लेख को शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।
Shareफसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।
Shareफसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।
Shareमौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।