डी कंपोजर के उपयोग से बनाएं गोबर खाद, फसलों के लिए होगा लाभकारी

  • किसान अपने खेत पर इकट्ठा किये गए गोबर को डी कंपोजर की सहायता से आसानी से उपयोगी खाद में बदल सकते हैं।

  • इसके लिए 4 किलो डी कंपोजर कल्चर 4 टन गोबर के लिए पर्याप्त होता है।

  • सबसे पहले एकत्रित गोबर को अच्छे तरीके से पानी से गीला करें।

  • इसके बाद डीकंपोजर कल्चर को अच्छे से 200 लीटर पानी में मिलाएं एवं इस पूरे मिश्रण को एकत्रित गोबर के ढेर पर छिड़काव करें।

  • छिड़काव करते समय अगर संभव हो तो गोबर के ढेर को पलटते रहें। ऐसा करने से डी कंपोजर कल्चर अच्छी तरह से गोबर में मिल जाएगा।

  • गोबर के ढेर में उचित नमी बनाए रखें। इससे गोबर बहुत जल्दी खाद में परिवर्तित हो जायेगा।

कृषि एवं किसानों के लिए जरूरी जानकारियों वाले लेख पढ़ने के लिए ग्रामोफ़ोन एप पर प्रतिदिन आएं। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>