सोयाबीन भाव में आया उछाल, देखें मंदसौर मंडी का हाल

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

आलू की फसल को स्कैब रोग के प्रकोप से ऐसे बचाएं

Management of scab disease in potato crops
  • यह एक फफूंद जनित रोग है जिसका प्रभाव आलू के कंदों पर बहुत अधिक मात्रा में देखा जाता है।

  • आलू के कंदों पर गहरे भूरे रंग के उभरे हुए स्कैब/धब्बे दिखाई देते हैं जो हाथ लगाने पर दरदरे लगते हैं। ये स्कैब कंद की सतह के केवल एक छोटे से हिस्से को प्रभावित कर पूरी तरह से सतह को ढक सकते हैं। कभी-कभी कटे हुए भाग टूटे हुए संकेन्द्रित वलय का रूप ले लेते हैं।

  • इस रोग से ग्रसित कंद खाने योग्य नहीं रहते हैं। इस रोग के निवारण के लिए थायोफिनेट मिथाइल 70% डब्ल्यूपी @ 300 ग्राम या कासुगामायसिन 5% + कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 45% डब्ल्यूपी @ 300 ग्राम प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें।

  • जैविक उपचार के रूप में स्यूडोमोनास फ्लोरोसेंस @ 250 ग्राम प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें।

  • इस रोग के प्रभावी नियंत्रण के लिए बुवाई से पहले बीज उपचार करना बहुत आवश्यक होता है।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

डी कंपोजर के उपयोग से बनाएं गोबर खाद, फसलों के लिए होगा लाभकारी

How to use decomposer for old stored cow dung
  • किसान अपने खेत पर इकट्ठा किये गए गोबर को डी कंपोजर की सहायता से आसानी से उपयोगी खाद में बदल सकते हैं।

  • इसके लिए 4 किलो डी कंपोजर कल्चर 4 टन गोबर के लिए पर्याप्त होता है।

  • सबसे पहले एकत्रित गोबर को अच्छे तरीके से पानी से गीला करें।

  • इसके बाद डीकंपोजर कल्चर को अच्छे से 200 लीटर पानी में मिलाएं एवं इस पूरे मिश्रण को एकत्रित गोबर के ढेर पर छिड़काव करें।

  • छिड़काव करते समय अगर संभव हो तो गोबर के ढेर को पलटते रहें। ऐसा करने से डी कंपोजर कल्चर अच्छी तरह से गोबर में मिल जाएगा।

  • गोबर के ढेर में उचित नमी बनाए रखें। इससे गोबर बहुत जल्दी खाद में परिवर्तित हो जायेगा।

कृषि एवं किसानों के लिए जरूरी जानकारियों वाले लेख पढ़ने के लिए ग्रामोफ़ोन एप पर प्रतिदिन आएं। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना, देखें मौसम पूर्वानुमान

know the weather forecast,

एक के बाद एक सशक्त पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी क्षेत्रों को प्रभावित करेंगे तथा भारी हिमपात देंगे। हरियाणा पंजाब दिल्ली राजस्थान उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश में अगले 1 सप्ताह तक बारिश और ओले गिरने की संभावना। गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ सहित बिहार और झारखंड में भी हल्की बारिश।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

सोयाबीन भाव में तेजी का दौर, देखें मंदसौर मंडी का हाल

Mandsaur Mandi Soybean Rate,

सोयाबीन भाव में आज कितनी तेजी या मंदी देखने को मिली? वीडियो के माध्यम से देखें की आज मंडी में कैसा चल रहा है सोयाबीन का भाव !

स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी  फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

हर महीने करें लाखों की कमाई, शुरू करें 50 हजार रूपये में ये बिजनेस

mushroom farming

कम लागत में अगर आप ज्यादा ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो आप मशरूम की खेती कर सकते हैं। मशरूम की खेती दरअसल सबसे अधिक लाभदायक कृषि-व्यवसायों में से एक मानी जाती है।

मशरूम की खेती का व्यवसाय आप महज 50,000 रूपए में शुरू कर सकते हैं। इसकी खेती के लिए सरकारी सहायता राशि भी मिल जाती है। कुल राशि का 50% सरकारी अनुदान के रूप में प्राप्त किया जा सकता है। यह व्यवसाय अच्छे से चलने लगे तो आप हर महीने लाखों की कमाई भी कर सकते हैं।

इस व्यवसाय की सबसे मुख्य खासियत यह है कि इसे शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है। इसका मतलब हुआ की आप अपने घर के छोटे से कमरे में भी इसका व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

स्मार्ट कृषि से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख रोजाना पढ़ें। इस लेख को शेयर बटन पर क्लिक कर अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

पौधशाला में आर्द्रगलन से होंगे भयंकर परिणाम, समय रहते करें बचाव

Damping off disease is a big problem in nursery
  • पौधशाला में आर्द्र जड़ गलन रोग एक सामान्य बीमारी है जो ज्यादातर नर्सरी/पौधशाला में अंकुर/पौध/सीडलिंग अवस्था में होती है। यह रोग बहुत जल्दी फैलकर पौध को संक्रमित करता है और उन्हें मार देता है।

  • यह रोग मृदा जनित फफूंद जैसे पीथियम/फाइटोफ्थोरा/राइजोक्टोनिया/ फ्युजेरियम के कारण होता है।

  • इसके लक्षण में तने पर जमीन के पास वाले भाग पर भूरे पानी के धंसे हुए घाव दिखाई देते हैं। इससे धीरे-धीरे तना एवं जड़ सड़ने लग जाती है और पौधे जमीन की सतह पर गिर कर मर जाते हैं।

  • उच्च घनत्व, उच्च आर्द्रता और उच्च तापमान में लगाए गए पौधों में रोग का संक्रमण अधिक तेजी से होता है।

  • इस रोग के प्रबंधन के लिए कार्बेन्डाजिम 12% + मैंकोजेब 63% डब्ल्यूपी @ 30 ग्राम/पंप ड्रेंचिंग करें।

  • रोको (थायोफिनेट मिथाइल 70% डब्ल्यूपी) @ 50 ग्राम/पंप ड्रेंचिंग करें।

  • संचार (मैनकोज़ेब 64% + मेटालेक्सिल 8% डब्ल्यूपी) @ 60 ग्राम/पंप की दर से ड्रेंचिंग करें।

फसल की बुआई के साथ ही अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

खेती प्लस लाइव क्लास से जोड़ें किसान और जीतें इनाम, जानें कैसे?

खेती प्लस सेवा के अंतर्गत में आप सभी की मेहनत से बहुत सारे किसान भाई कुछ ही दिनों जुड़ चुकें है। जैसा की आप सभी जानते ही हैं की खेती प्लस सेवा के अंतर्गत हर 15 दिन पर लाइव क्लास का आयोजन होता है जिसमे किसानों को आधुनिक कृषि और फसल समस्याओं के बारे में बताया जाता है।

5 जनवरी संध्या 7 बजे से पुनः एक खेती प्लस लाइव क्लास का आयोजन हो रहा। इस क्लास में अपनी सहभागिता दर्ज करवा कर किसान भाई आकर्षक उपहार भी जीत सकते हैं। जी हाँ, इस बार के लाइव क्लास से खेती प्लस किसानों में से सबसे दिलचस्प कृषि से सम्बंधित सवाल पूछने वाले किसान को आकर्षक उपहार भी दिया जाएगा।

आप सभी से निवेदन है की अपने अपने क्षेत्र के खेती प्लस से जुड़े किसान भाइयों को इस लाइव क्लास की जानकारी जरूर दें और संध्या 7 बजे वे सभी लाइव क्लास से जुड़ें यह सुनिश्चित करें। खेती प्लस सेवा की लाइव क्लास एक स्मार्ट सेवा है जिसके माध्यम से किसान आधुनिक तकनीकों के प्रति जागरूक भी होते हैं इसलिए किसानों को निवेदन करें की वे इस क्लास में जरूर आएं, आधुनिक कृषि की जानकारियां प्राप्त करें और अपनी कृषि समस्याओं से जुड़े प्रश्न पूछें और आखिर में पुरस्कार भी जीतें।

खेती प्लस क्लास:

👉विषय: रबी फसलों में पोषक तत्व प्रबंधन व समसामयिक रोग-कीट नियंत्रण

👉दिनांक-  5 जनवरी 2022, बुधवार

👉समय- शाम 7:00 बजे

👉क्लास  का माध्यम – Zoom मीटिंग

👉क्लास में जुड़ने के लिए लिंक- https://bit.ly/khetiplus5jan

👉मीटिंग आईडी-  923 1010 8050

👉मीटिंग पासकोड- 785352

👉लाइव क्लास जॉइन  करने की पूरी प्रक्रिया-

https://youtu.be/9lXABZVqPi4

 

Share

मध्यप्रदेश राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना

know the weather forecast,

राजस्थान से बारिश की गतिविधियां शुरू होते हुए गुजरात मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तथा विदर्भ तक पहुंचेंगे। पंजाब हरियाणा दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश में भी बारिश की संभावना बन रही है। पहाड़ों पर भारी हिमपात संभव है।

स्रोत: स्काइमेट वेदर

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

आगे कैसा रहेगा प्याज भाव, देखें इंदौर मंडी की साप्ताहिक समीक्षा

Indore onion Mandi Bhaw,

पिछले हफ्ते इंदौर मंडी में प्याज के भाव की साप्ताहिक समीक्षा वीडियो के माध्यम से देखें और जानें आने वाले दिनों में प्याज भाव कैसा रह सकता है?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share