कपास की 80-100 दिनों की फसल अवस्था में ये छिड़काव जरूर करें

Spray management in cotton in 80-100 days
  • कपास की फसल में बुवाई के 80-100 दिन बाद डेंडू अवस्था के समय डेंडू के विकास के साथ-साथ डेंडू के आकार को बढ़ाने और रस चूसने वाले कीट जैसे-एफिड, जैसिड, सफेद मक्खी, थ्रिप्स, माइट्स, डेंडू को नुकसान पहुंचाने वाली पिंक बॉल वर्म(गुलाबी सुंडी) आदि कीट एवं कवक जनित बीमारियों जैसे डेंडू की सड़न आदि के नियंत्रण के हेतु छिड़काव उपयोग में ला सकते हैं।

  • गुलाबी सुंडी के प्रबंधन के लिए प्रोफेनोफोस 40% + सायपरमेथ्रिन 4% EC@ 400 मिली/एकड़ या फेनप्रोप्रेथ्रिन 10% EC @ 400 मिली/एकड़ या नोवालूरान 5.25% + इमामेक्टिन बेंजोएट 0.9% SC @ 600 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • रस चूसक कीट प्रबंधन हेतु डायफैनथीयुरॉन 50% WP @ 250 ग्राम/एकड़ या पायरीप्रोक्सीफैन 10% + बॉयफैनथ्रिन 10% EC @ 250 मिली/एकड़ या इमिडाक्लोप्रिड 17.8%SL@ 100 मिली/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • जैविक उपचार के रूप में बवेरिया बेसियाना 250 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • कवक जनित रोगों के लिए थायोफिनेट मिथाइल 70% WP @300 ग्राम/एकड़ या हेक्साकोनाज़ोल 5% SC @ 300 मिली/एकड़ या मैंकोजेब 75% WP@ 500 ग्राम/एकड़ का छिड़काव करें।

  • इस अवस्था में कपास की फसल को अधिक पोषण की आवश्यकता होती है इसलिए 0:0:50 @ 1 किलो प्रति एकड़ का छिड़काव कर सकते हैं। यह डेंडू के विकास के साथ-साथ डेंडू के आकार को बढ़ाने में भी मदद करता है।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

मध्य प्रदेश के इन जिलों में आज है बारिश की संभावना, जानें मौसम पूर्वानुमान

Weather Update

मध्य प्रदेश के पश्चिमी जिले अगले 3-4 दिनों तक शुष्क बने रहेंगे वहीं पूर्वी जिलों में अच्छी बारिश की संभावना बन रही है। वीडियो के माध्यम से देखें कैसा रहेगा पूरे देश का मौसम पूर्वानुमान।

स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

24 अगस्त को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 24 अगस्त के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

75% तक की भारी सब्सिडी पर तालाब निर्माण के लिए करें जल्द आवेदन

Farmers of MP are getting government grant for construction of ponds for irrigation

किसानों को खेती में सिंचाई करने के दौरान कई बार पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है। ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार राज्य में पानी की समस्या को खत्म करने के लिए ‘बलराम तालाब योजना’ चला रही है। इस योजना के अंतर्गत किसानों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं |

इसके योजना के अंतर्गत सामान्य किसानों को खेत में तालाब बनाने के लिए होने वाले खर्च का 40% हिस्सा अनुदान के रूप में दिया जाता है। इसमें हितग्राही किसान को अनुदान के 50% (अधिकतम राशि ₹80000) के अतिरिक्त खर्च को स्वयं वहन करना होगा। अगर हितग्राही अनुसूचित जाति/जनजाति के होंगे तो अनुदान के 75% (अधिकतम राशि ₹100000) के अतिरिक्त के खर्च को स्वयं वहन करना होगा। बलराम ताल अनुदान हेतु ऑनलाइन आवेदन ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल से कर सकते हैं।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

50% की भारी सब्सिडी पर किसानों को मिलेंगे गेंहूं व धान के बीज

Farmers will get wheat and paddy seeds at a huge subsidy of 50%

किसानों के जीवन में समृद्धि लाने के उद्देश्य से सरकार कई प्रकार की योजनाएं चला रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक है “बीज ग्राम योजना” जिसे वर्ष 2014–15 में केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया था। इस योजना में प्रमाणित बीज उत्पादन के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाता है।

इस योजना के अंतर्गत किसान अपने खेत में बीज उगा कर बेचते हैं। इसके एवज में सरकार बीज के दाम के साथ साथ किसान की सब्सिडी पर बीज भी देती है। इस योजना में 50 से 100 किसान मिलकर एक समूह बनाते हैं और इन्हें कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से बीज दिए जाते है।

इन बीजों से किसान अपने खेत में और ज्यादा बीज उत्पादन करते हैं। इस योजना में किसानों द्वारा खरीदे गये बीज सब्सिडी पर मिल जाते हैं और यह सब्सिडी अधिकतम 50% की रहती है। उत्तर प्रदेश सरकार धान एवं गेहूं के बीज खरीद पर 50% की सब्सिडी दे रही है। यह सब्सिडी 2000 रूपये प्रति क्विंटल के आधार पर मिलेगी।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

सोयाबीन में गर्डल बीटल से होगी भारी क्षति, जानें बचाव के उपाय

How to control girdle beetle infestation in soybean crop

  • गर्डल बीटल कीट सोयाबीन की फसल में सर्वाधिक नुकसान पहुँचाता है। इस कीट की मादा कोमल तने, शाखाओं या पत्ती के डंठल पर दो छल्ले बनाती है और नीचे वाले छल्ले में 3 छेद करती है तथा बीच वाले छेद से अंडे देती है। इसके अंडों से छोटी इल्ली निकलती है जिसके निकलने के बाद यह तने को अंदर ही अंदर खाकर खोखला कर देती है।

  • इसकी वजह से तना कमजोर हो जाता है, जड़ों द्वारा अवशोषित जल व खनिज पत्तियों तक नहीं पहुंच पाता है और संपूर्ण पौधा मुरझा कर सूख जाता है। इस कारण फसल के उत्पादन में भी काफी कमी आती है।

  • रासायनिक प्रबधन: लैम्ब्डा साइहेलोथ्रिन 4.9% EC @ 200 मिली/एकड़ या बीटासायफ्लूथ्रिन 8.49% + इमिडाक्लोप्रिड 19.81% OD @ 150 मिली/एकड़ या प्रोफेनोफोस 40% + साइपरमेथ्रिन 4% EC @ 400 मिली/एकड़ या थियामेंथोक्साम 12.6% + लैम्ब्डा साइहेलोथ्रिन 9.5% ZC @ 80 मिली/एकड़ या फिप्रोनिल 40% + इमिडाक्लोप्रिड 40% WG @ 40 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

  • जैविक प्रबंधन: बवेरिया बेसियाना @ 500 ग्राम/एकड़ की दर से छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

अगले 7 दिन कहाँ कहाँ होगी बारिश, देखें मध्य प्रदेश का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान

Weekly Madhyapradesh weather update

वीडियो के माध्यम से जानें कैसा रहेगा मध्यप्रदेश में मौसम का हाल पूरे सप्ताह।

वीडियो स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

23 अगस्त को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

onion Mandi Bhaw

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 23 अगस्त के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

जीतें स्प्रे पंप तिरपाल मिक्सर और छाता, आजादी सेल में जल्द करें खरीदी

Win Spray Pump Tarpaulin Mixer And Umbrella

त्योहारों के इस सीजन में सभी किसान भाइयों के लिए ग्रामोफ़ोन लेकर आया है ग्रामोफ़ोन आज़ादी सेल। इस सेल में किसान भाइयों को मिलेंगे महा डिस्काउंट के ढेर सारे ऑफर्स और लकी ड्रॉ में शानदार इनाम जीतने का मौका। ग्रामोफ़ोन आज़ादी सेल के महालकी ड्रॉ के अंतर्गत 10000 रूपये और उससे ज्यादा की खरीदी करने वाले किसान भाइयों को मिलेगा शानदार उपहार जीतने का मौका।

लकी ड्रॉ में 25 लकी किसानों को मिलने वाले उपहार इस प्रकार हैं

  • महा विजेता किसान को सालों साल चलने वाला ‘सभी पंपों का पापा’ मैजेस्टिक डबल मोटर बैटरी पंप मिलेगा

  • दूसरे विजेता किसान को मिलेगा शानदार मिक्सर ग्राइंडर।

  • तीसरे विजेता किसान जीतेगा सालों साल चलने वाली HyTarp आर्मी ग्रीन तिरपाल।

  • 22 किसान भाई जीतेंगे मजबूत और आकर्षक छाता।

ग्रामोफ़ोन आजादी सेल के ख़ास ऑफर्स इस प्रकार हैं।

ऑफर 1: ग्रामोफ़ोन आज़ादी सेल में मैजेस्टिक बैटरी पंप पर महा डिस्काउंट !!

  • खरीदें 4500 रूपये का डबल मोटर मैजेस्टिक बैटरी पंप सिर्फ 3060 रूपये में।

  • खरीदें 4000 रूपये का 2 in 1 मैजेस्टिक बैटरी पंप सिर्फ 2890 में।

ऑफर 2: नए किसान भाइयों के लिए

  • नए किसान भाइयों के लिए शानदार ऑफर: पहली बार 1000 रूपये की खरीदारी करने पर किसान भाइयों को मिलेगा एक आकर्षक किट बैग बिलकुल फ्री।

ऑफर 3: सिर्फ एप इस्तेमाल करने वाले किसानों के लिए

  • ग्रामोफ़ोन ऐप से खरीदें लैमनोवा 1 लीटर और पाएं आकर्षक किट बैग बिलकुल फ्री।

  • ग्रामोफ़ोन ऐप से खरीदें नोवामैक्स 1 लीटर और पाएं आकर्षक ट्रेवल बैग बिलकुल फ्री।

  • ग्रामोफ़ोन ऐप से खरीदें नोवालक्सम 200 मिली और पाएं आकर्षक किट बैग बिलकुल फ्री।

ऑफर 4: खेती प्लस

  • जुड़ें अपने ‘फसल डॉक्टर – खेती प्लस’ से और पाएं अगले सीजन की फसल कार्यमाला बिलकुल फ्री।

इन ऑफर्स के अलावा 10000 की खरीदी पर किसान भाई को सुनिश्चित 320 रूपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। किसान भाइयों को लकी ड्रा में अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए एक ही आर्डर में 10000 या अधिक का आर्डर करना होगा। यह आजादी सेल 12 अगस्त से 27 अगस्त तक चलेगी।

नियम व शर्तें लागू।

ग्रामोफ़ोन आजादी सेल में महाबचत की खरीदी के लिए यहाँ क्लिक करें 

Share

उड़द की फसल में इस रोग से होगा नुकसान, जानें नियंत्रण के उपाय

leaf spot in black gram crop
  • भारी बारिश के बाद उड़द की फसल में लीफ स्पॉट की समस्या देखने की मिल सकती है। यह एक प्रमुख रोग है जो की सर्कोस्पोरा नामक फफूंद से होता है। यह एक मिट्टी एवं बीज जनित बीमारी हैl इसके लक्षण में संक्रमित पत्तियों पर छोटे, भूरे, पीले रंग के पानी से भरे गोलाकार धब्बे के रूप में दिखाई देते हैं।

  • संक्रमण ज्यादातर पुरानी पत्तियों पर दिखाई देता है जिससे पत्तियां गल कर गिर जाती हैं। हरी फलियों पर छोटे पानी से लथपथ धब्बे नजर आते हैंl इन घावों एवं धब्बों के केंद्र अनियमित, हल्के भूरे रंग के हो जाते हैं और खुरदरी सतह के साथ थोड़े धंसे हुए हो जाते हैं।

  • इस रोग के बचाव के लिए रोग प्रतिरोधी किस्मों का चयन करें, बीज को उपचारित करके बुवाई करें एवं जल निकास की उचित व्यवस्था करें।

  • इसके नियंत्रण के लिए कार्बेन्डाजिम 12% + मैनकोज़ेब 63%@ 300 ग्राम प्रति एकड़ या टेबुकोनाज़ोल 50% + ट्रायफ्लोक्सीस्त्रोबिन 25% WG 120 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share