75% तक की भारी सब्सिडी पर तालाब निर्माण के लिए करें जल्द आवेदन

किसानों को खेती में सिंचाई करने के दौरान कई बार पानी की किल्लत का सामना करना पड़ता है। ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार राज्य में पानी की समस्या को खत्म करने के लिए ‘बलराम तालाब योजना’ चला रही है। इस योजना के अंतर्गत किसानों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं |

इसके योजना के अंतर्गत सामान्य किसानों को खेत में तालाब बनाने के लिए होने वाले खर्च का 40% हिस्सा अनुदान के रूप में दिया जाता है। इसमें हितग्राही किसान को अनुदान के 50% (अधिकतम राशि ₹80000) के अतिरिक्त खर्च को स्वयं वहन करना होगा। अगर हितग्राही अनुसूचित जाति/जनजाति के होंगे तो अनुदान के 75% (अधिकतम राशि ₹100000) के अतिरिक्त के खर्च को स्वयं वहन करना होगा। बलराम ताल अनुदान हेतु ऑनलाइन आवेदन ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल से कर सकते हैं।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>