खेत से पशुओं को भगाने वाला यह यंत्र अब अनुदान पर है उपलब्ध

bio-acoustic device for crop protection from animal birds

अक्सर यह देखा जाता है की खेतों में लगी हुई फसल को पालतू या जंगली जानवर और कभी कभी पक्षी आदि भी काफी नुकसान पहुंचाते हैं। इन सभी से फसल का बचाव करना किसानों के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। बहरहाल वैज्ञानिकों ने इस समस्या का निदान ढूंढ लिया है और पशु पक्षियों से फसल बचाव के लिए पशु निवारक बायो अकॉस्टिक यंत्र बनाया है।

यह यंत्र पशु व पक्षियों को उनकी ही आवाज में डराता है। इस यंत्र को कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय मध्य प्रदेश के माध्यम से ऑन डिमांड लेने पर अनुदान भी दिया जा रहा है। कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय इस यंत्र पर 40 से 50% तक अनुदान दे रहा है।

इस यंत्र को खरीदने के इच्छुक किसान उचित दस्तावेजों के साथ अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री कार्यालय जा कर आवेदन कर सकते हैं। आवश्यक दस्तावेजों में भूमि के लिए B1 प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की प्रति जरूरी है।

स्रोत: कृषक जगत

ये भी पढ़ें: 70% सब्सिडी पर खेतों में लगाएं बाड़ और जानवरों से करें फसल की रक्षा

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

मूंग बीज पर 90% और मूंग की खेती पर 4000 रुपये प्रति एकड़ का मिलेगा अनुदान

90% grant on moong seed and Rs 4000 per acre on moong cultivation

सरकार दलहन व तिलहन फसलों को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के मूंग बीज पर सब्सिडी दी जा रही है साथ ही साथ मूंग की खेती करने पर भी अनुदान देने का निर्णय लिया गया है।

हरियाणा के किसानों के लिए प्रदेश सरकार ने मूंग बीज की खरीदी पर 90% की भारी सब्सिडी देने का निश्चय किया है। इसके अलावा मूंग, उड़द व अरहर उगाने पर किसानों को 4 हजार रूपए प्रति एकड़ का अनुदान भी दिया जा रहा है। यह अनुदान उस किसान को मिलेगा जिसने पिछली बार बाजरे की बिजाई की थी और इस बार मूंग की खेती कर रहा है।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

प्याज की फसल में बढ़ेगा चारे का प्रकोप, जल्द करें प्रबंधन

How to manage weeds in onion crop
  • मिट्टी में प्रकृतिक रूप से बहुत सारे मुख्य एवं सूक्ष्म पोषक तत्व पाए जाते हैं जो फसल में चारे के प्रकोप का कारण बनते हैं। प्याज की फसल में भी इस मौसम में चारों का प्रकोप बहुत ज्यादा देखने को मिलता है।

  • इसके कारण फसलों में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है और फसल की कुल उपज पर भी बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है।

  • प्याज की अच्छी फसल उत्पादन के लिए चारे जिसे खरपतवार भी कहते हैं का प्रबंधन समय-समय पर करना बहुत आवश्यक होता है।

  • खरपतवार प्रबंधन के लिए पेंडिमेथालीन 38.7% CS @ 700 मिली/एकड़ की दर से रोपाई के 3 दिनों के अंदर उपयोग करें।

  • प्रोपेक़्युज़ाफॉप 5% + ऑक्सीफ़्लोर्फिन 12% EC @ 250-350 मिली/एकड़ फसल में लगाने के 25-30 दिनों के बाद उपयोग करें।

  • ऑक्सीफ़्लोर्फिन 23.5% EC @ 100 मिली/एकड़ + प्रोपेक़्युज़ाफॉप 10% EC @ 300 मिली/एकड़ या क्युजालोफॉप इथाइल 5% EC @ 300 मिली/एकड़ की दर से 20 से 25 दिनों में छिड़काव करें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

22 जुलाई को इंदौर मंडी में क्या रहे प्याज के भाव?

What were the prices of onions in Indore's mandi today

वीडियो के माध्यम से जानें आज यानी 22 जुलाई के दिन इंदौर के मंडी में क्या रहे प्याज के मंडी भाव?

वीडियो स्रोत: यूट्यूब

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी लहसुन-प्याज जैसी फसलों की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

22 जुलाई को मध्य प्रदेश की मंडियों में क्या रहे अलग अलग फसलों के भाव

Mandi Bhaw Madhya Pradesh

मंडी

फसल

न्यूनतम

अधिकतम

मॉडल

रतलाम _(नामली मंडी)

गेहूँ लोकवन

1645

1875

1795

रतलाम _(नामली मंडी)

इटालियन चना

4400

4400

4400

रतलाम _(सेलाना मंडी)

सोयाबीन

8212

8500

8356

रतलाम _(सेलाना मंडी)

गेहूँ

1751

2230

1990

रतलाम _(सेलाना मंडी)

मेधी दाना

6000

6650

6325

हरसूद

सोयाबीन

5000

8250

8199

हरसूद

तूवर

1738

1771

1765

हरसूद

चना

4300

4300

4300

हरसूद

मूंग

5601

6179

6120

रतलाम _(नामली मंडी)

लहसून

1000

10600

5000

रतलाम _(सेलाना मंडी)

प्याज

651

1800

1225

रतलाम _(सेलाना मंडी)

लहसून

1890

8200

5000

अब ग्रामोफ़ोन के ग्राम व्यापार से घर बैठे, सही रेट पर करें अपनी फसल की बिक्री। भरोसेमंद खरीददारों से खुद भी जुड़ें और अपने किसान मित्रों को भी जोड़ें।

Share

मध्य प्रदेश में अगले तीन दिन होगी मूसलाधार बारिश, सभी जिले होंगे प्रभावित

Weekly Madhyapradesh weather update

मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिले में अगले तीन दिन में बारिश की संभावना बन रही है। वीडियो के माध्यम से जानें कैसा रहेगा मौसम आने वाले दिनों में।

वीडियो स्रोत: मौसम तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

प्रति एकड़ पराली पर आप प्राप्त कर सकते हैं 1000 रुपये

You can get 1000 rupees per acre of crop residue

फसलों के अवशेष या पराली को खेतों में जला देने से पर्यावरण को बहुत नुकसान होता है और प्रदूषण भी बढ़ता है। इसके अलावा इससे खेत में पाए जाने वाले लाभकारी सूक्ष्मजीव भी नष्ट हो जाते हैं और भविष्य में लगाईं जाने वाली फसलों की पैदावार भी इससे कम हो जाती है।

सबसे ज्यादा पराली जलाने की समस्या हरियाणा में होती है। इस बार धान की रोपाई के साथ ही इसके पराली के बेहतर निस्तारण की योजना भी बना ली है। कृषि व किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने बताया है की इस बार किसान पराली से आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं इसलिए वे पराली जलाने की सोचे भी नहीं।

जो किसान पराली का निष्पादन किसी सूक्ष्म, लघु या मध्यम उद्यम में या फिर अन्य औद्योगिक इकाईयों में करेंगे उन्हें 1000 रुपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। बता दें की सरकार ने इस योजना के लिए 230 करोड़ रुपये का बजट तय किया है।

स्रोत: टीवी 9 भारत वर्ष

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

मूंग की फसल में बुवाई के समय जरूरी है उर्वरक प्रबंधन

Fertilizer management at the time of sowing in moong crop
  • मूंग की फसल में होने वाले मिट्टी जनित कीटों नियंत्रण लिए बुवाई के पहले 50- 100 किलो FYM के साथ मेट्राजियम कल्चर को मिलाकर खाली खेत में बिखेर दें। इससे मिट्टी में उपस्थित कीटों के नियंत्रण में सहायता मिलती है।

  • इसके अलावा दूसरे आवश्यक तत्व, जो मूंग की बुवाई के समय अच्छे अंकुरण के लिए बहुत आवश्यक होते है वे सभी पोषक तत्व मिट्टी उपचार के रूप में मूंग की बुवाई के समय दिए जाते हैं।

  • इसके अंतर्गत DAP @ 40 किलो/एकड़ + MOP @ 20 किलो/एकड़ + ज़िंक सल्फेट @ 5 किलो की दर से मिट्टी में मिलाकर बुवाई से पहले खाली खेत में भुरकाव करें।

  • इसके साथ ही ‘मूंग समृद्धि किट’ का भी उपयोग कर सकते हैं जो आपकी फसल का सुरक्षा कवच बनेगा। इस किट में आपको बहुत कुछ एक साथ मिलेगा, जिसकी जरुरत मूंग की फसल को होती है।

  • इस किट में कई लाभकारी उत्पाद संलग्न हैं। इन उत्पादों में पीके बैक्टीरिया का कंसोर्टिया, राइज़ोबियम बैक्टीरिया, ट्राइकोडर्मा विरिडी, ह्यूमिक एसिड, समुद्री शैवाल, अमीनो एसिड एवं मायकोराइज़ा शामिल हैं।

  • इन सभी उत्पादों को मिट्टी या गोबर की खाद में मिलाकर बुवाई के पूर्व खेत में बिखेर दें।

अपने खेत को ग्रामोफ़ोन एप के मेरे खेत विकल्प से जोड़ें और पूरे फसल चक्र में पाते रहें स्मार्ट कृषि से जुड़ी सटीक सलाह व समाधान। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन से अपने मित्रों संग साझा करें।

Share

करें प्याज की खेती और पाएं 12000 रुपये प्रति हेक्टेयर की सब्सिडी

Cultivate onion and get a subsidy of Rs 12000 per hectare

प्याज की उपज बढ़ाने के लिए सरकार किसानों को प्रोत्साहित कर रही है और इसके लिए कई योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में उत्तरप्रदेश में प्याज की खेती को और ज्यादा बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई योजनाएं शुरू की गई हैं।

उत्तरप्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की तरफ से प्याज की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खरीफ व रबी दोनों सीजन में किसानों को अधिकतम 4 हेक्टेयर खेत में प्याज उगाने पर 12000 रुपये प्रति हेक्टेयर की सब्सिडी दी जायेगी।

स्रोत: किसान समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिले आएंगे चपेट में

Weather Update

मध्य प्रदेश के लिए मौसम विभाग की तरफ से अहम सूचना जारी की गई है। इसमें मध्य प्रदेश के कई जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वीडियो के माध्यम से जानें पूरी खबर।

वीडियो स्रोत: एमपी तक

मौसम सम्बंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। नीचे दिए गए शेयर बटन को क्लिक कर इस लेख को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share