सरकार दलहन व तिलहन फसलों को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के मूंग बीज पर सब्सिडी दी जा रही है साथ ही साथ मूंग की खेती करने पर भी अनुदान देने का निर्णय लिया गया है।
हरियाणा के किसानों के लिए प्रदेश सरकार ने मूंग बीज की खरीदी पर 90% की भारी सब्सिडी देने का निश्चय किया है। इसके अलावा मूंग, उड़द व अरहर उगाने पर किसानों को 4 हजार रूपए प्रति एकड़ का अनुदान भी दिया जा रहा है। यह अनुदान उस किसान को मिलेगा जिसने पिछली बार बाजरे की बिजाई की थी और इस बार मूंग की खेती कर रहा है।
स्रोत: किसान समाधान
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।