- खेत की गहरी जुताई करें ताकि कीड़ों के अंडे नष्ट हो जाएं|
- कीट के हमले से बचने के लिए समय से पहले बुवाई करे |
- कीट के प्रभाव को कम करने के लिए बुवाई के चार सप्ताह के दौरान फसल की सिंचाई करें
- थाइमेथोक्साम 25% WP (एविडेंस / अरेवा) @ 300 ग्राम/एकड़ का प्रति एकड़ छिड़काव करे | या
- ऐसफेट 75% एसपी (एसेमैन) याका प्रति एकड़ छिड़काव करे |
- स्प्रे बायफेन्थ्रिन (klintop / मार्कर) @ 300 मिली/एकड़ का प्रति एकड़ छिड़काव करे |