सामग्री पर जाएं
- खेत की गहरी जुताई करें ताकि कीड़ों के अंडे नष्ट हो जाएं|
- कीट के हमले से बचने के लिए समय से पहले बुवाई करे |
- कीट के प्रभाव को कम करने के लिए बुवाई के चार सप्ताह के दौरान फसल की सिंचाई करें
- थाइमेथोक्साम 25% WP (एविडेंस / अरेवा) @ 300 ग्राम/एकड़ का प्रति एकड़ छिड़काव करे | या
- ऐसफेट 75% एसपी (एसेमैन) याका प्रति एकड़ छिड़काव करे |
- स्प्रे बायफेन्थ्रिन (klintop / मार्कर) @ 300 मिली/एकड़ का प्रति एकड़ छिड़काव करे |
Share
- इस कीट का व्यस्क काले रंग का होता है ,जिसके ऊपर लाल व पीले रंग की धारिया पायी जाती है |
- इस कीट से प्रभावित पौधा मुरझाकर सूखने लगता है |
- निम्फ तथा व्यस्क दोनों ही अवस्था पौधे को नुकसान पहुँचती हैं|
- ये कीट पौधे का रस चूस कर अपना भोजन प्राप्त करते हैं जिसकी वजह से पौधे की बढ़वार रुक जाती हैं तथा पौधा पीला हो जाता हैं |
- पौधे की फली अवस्था में यह कीट फलियों को नुकसान पहुंचाते हैं ,जिसके वजह से दानो की गुणवत्ता तथा उपज दोनों ही प्रभावित होती हैं |
Share