मप्र में इस तारीख तक होगी समर्थन मूल्य पर चना, मसूर और सरसों की खरीदी

Know the last date of purchase of wheat on support price in Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना, मसूर और सरसों की खरीदी वर्तमान में जारी है और इस प्रक्रिया की आखिरी तारीख को अब बढ़ा कर 29 जुलाई कर दिया गया है। पहले कृषि विभाग की तरफ से ख़रीद की अंतिम तारीख 15 जून रखी गई थी जिसे अब बढ़ा दिया गया है।

इसके साथ ही यह भी बताया गया है की अब ख़रीद सिर्फ एसएमएस देकर बुलाए जाने वाले किसानों से की जाएगी। ऐसा करने के पीछे का उद्देश्य भंडारण का इंतज़ाम साथ-साथ कर लेना है। इस मसले पर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी फसल को घर में ही रखें। साथ ही उन्होंने कहा की पंजीकृत किसानों से उनकी उपज का दाना-दाना ख़रीदा जाएगा।

ग़ौरतलब है की मध्यप्रदेश में अब तक छह लाख 58 हजार टन चना समर्थन मूल्य पर ख़रीदा जा चुका है और किसानों को इसके मूल्य के तौर पर तीन हजार 700 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है। बता दें की 29 मई से यह खरीदी की प्रक्रिया शुरू की गई थी और इसे 90 दिन तक चलाया जाएगा।

स्रोत: नई दुनिया

Share

जानें सरसों एवं चना का समर्थन मूल्य और पंजीकरण संबंधी जानकारी

सरसों एवं चना की फसल की कटाई का समय आ गया है ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से इन दोनों फसलों का समर्थन मूल्य निर्धारित कर दिया गया है। चने का समर्थन मूल्य जहाँ 4875 रुपये रखा गया है वहीं सरसों का समर्थन मूल्य 4425 रुपये निर्धारित किया गया है। 

पंजीयन संबंधी जानकारी

  • पंजीयन के लिए किसान को अपने उँगलियों के निशान देने होंगे।
  • इसके अलावा आवश्यक दस्तावेज़ों में आधार कार्ड, जनआधार कार्ड/भामाशाह कार्ड, फसल से जुड़े दस्तावेज़ के लिए गिरदावरी, बैंक पासबुक की फोटोप्रति, गिरदावरी के पी-35 का क्रमांक एवं दिनांक उपलब्ध करवाने होंगे। 
  • बता दें की एक मोबाइल नम्बर से सिर्फ एक किसान का पंजीकरण हो सकता है। पंजीयन के लिए किसान को 31 रुपये का भुगतान करना होगा।
Share

सरसों की फसल पर पेंटेड बग का प्रबंधन

  • खेत की गहरी जुताई करें ताकि कीड़ों के अंडे नष्ट हो जाएं| 
  • कीट के हमले से बचने के लिए समय से पहले बुवाई करे | 
  • कीट के प्रभाव को कम करने के लिए बुवाई के चार सप्ताह के दौरान फसल की सिंचाई करें
  • थाइमेथोक्साम 25% WP (एविडेंस / अरेवा) @ 300 ग्राम/एकड़ का प्रति एकड़ छिड़काव करे |  या
  • ऐसफेट 75% एसपी (एसेमैन) याका प्रति एकड़ छिड़काव करे |   
  • स्प्रे बायफेन्थ्रिन  (klintop / मार्कर) @ 300 मिली/एकड़ का प्रति एकड़ छिड़काव करे |  
Share

सरसो की फसल में पेंटेड बग की पहचान

  • इस कीट का व्यस्क काले रंग का होता है ,जिसके ऊपर लाल व पीले रंग की धारिया पायी जाती है | 
  • इस कीट से प्रभावित पौधा मुरझाकर सूखने लगता है | 
  • निम्फ तथा व्यस्क दोनों ही अवस्था पौधे को नुकसान पहुँचती हैं| 
  • ये कीट पौधे का रस चूस कर अपना भोजन प्राप्त करते हैं जिसकी वजह से पौधे की बढ़वार रुक जाती हैं तथा पौधा पीला हो जाता हैं | 
  • पौधे की फली अवस्था में यह कीट फलियों को नुकसान पहुंचाते हैं ,जिसके वजह से दानो की गुणवत्ता तथा उपज दोनों  ही प्रभावित होती हैं |  
Share

सरसो में पोषण प्रबंधन

  • सरसो की फसल में फुल वाली अवस्था महत्वपूर्ण हैं | 
  • इस अवस्था में फूलों की संख्या बढ़ाने एवं फली के विकास के समय हार्मोन देना फ़ायदेमंद होता हैं | 
  • इसके लिए होमोब्रेसिनीलॉइड 0. 04 % @ 100 ml/एकड़ के साथ 19:19:19  @ 1 किलो प्रति एकड़ का छिड़काव करे | 
Share

सरसो की फसल में आरा मक्खी का रासायनिक नियंत्रण

  • प्रोफेनोफोस (सेलेक्रोन / कैरिना) @ 500 मिली / एकड़
  • थियामेथोक्साम 12.6% + लैंबडा साइहलोथ्रिन 9.5% ZC (बेलेफ़ / एलिका) @ 80 ग्राम / एकड़
  • इमिडाक्लोप्रिड 30.5% एससी (मीडिया सुपर) @ 100 ग्राम / एकड़
Share

सरसो की फसल में आरा मक्खी की पहचान

  • यह एक महत्वपूर्ण  कीट हैं जो की सरसो की फसल को क्षति पहुँचता हैं 
  • व्यस्क कीट  का रंग नारंगी तथा उसके सर का रंग काला होता हैं | 
  • सरसो का यह कीट पत्तियों को खाता हैं |  
  • सरसों का यह कीट कभी-कभी पत्ती के पूरे हरे भाग को खा जाता हैं एवं केवल शिराये बचती हैं| 
  • यह कीट समान्यतः अक्टूबर तथा  नवम्बर महीने में दिखाई देता हैं | 
  • अधिक ठण्ड में ये कीट नहीं दिखते |
Share

Manures and fertilisers for Mustard

खेत की तैयारी के समय 6-8 टन गोबर की खाद डालें। और 25-40 किलो नाइट्रोजन, 25 किलो  फास्फोरस और 16 किलो पोटास प्रति एकड़।

Share

Time of sowing for mustard

  • सरसो की बुवाई सितम्बर के अंतिम सप्ताह से अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक की जाती हैं |  
  • सामन्यतः सरसो के लिए  कतार से कतार की दूरी 30-45 सेमी रखते हैं तथा पौधे से पौधे की दूरी 10 – 15 सेमी  रखी जाती हैं 

Share

Control of Aphid in Mustard

  • माहू फसल की सभी अवस्थाओं मे हानि पहुँचाता है|
  • माहू का वयस्क एवं निम्फ दोनों ही अवस्था पौधों को नुकसान पहुँचती है|
  • यह फली, पत्ती एवं फूलों से रस को चूसता है जिस कारण पत्तियाँ मुड़ने लगती है|
  • अंत में पत्तियाँ एवं फूल इत्यादि सूख कर गिरने लगती है जिस कारण उपज कम हो जाती है|

नियंत्रण के उपाय:-

  • फसल चक्र अपनाएँ|
  • अनुशंसित मात्रा में ही उर्वरकों का प्रयोग करें|
  • जो पौधे ज्यादा प्रभावित हो उन्हें उखाड़ के नष्ट कर दे|
  • रासायनिक नियंत्रण के लिए निम्न में से किसी एक कीटनाशक का स्प्रे करें।
  • इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस.एल. @ 100 मिली/एकड़ या थायोमिथोक्सोम 25 डब्लूजी @ 75 ग्राम/ एकड़ या डाईमिथोएट 30% ई.सी.
  • छिड़काव शाम के समय ही करें|

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share