लहसुन किसानों को मिली खुशखबरी, अब एमएसपी पर बेचें अपनी फसल

केंद्र सरकार प्रतिवर्ष रबी और खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी जारी करती है। इसके आधार पर सरकार की विभिन्न एजेंसियां किसान की फसलों की खरीदी करती हैं। हालांकि सरकार द्वारा उद्यानिक फसलें जैसे आलू, प्याज़, लहसुन एवं टमाटर के लिए एमएसपी जारी नहीं किया जाता है। इस वजह से किसानों को इन फसलों पर बढ़िया मुनाफा नहीं मिल पाता है।

लहसुन की इस भाव पर करें बिक्री

ऐसे में राजस्थान सरकार ने उत्पादक किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए एक खास ऐलान किया है। इसके तहत प्रदेश सरकार ने राजफैड के माध्यम से 46,830 मैट्रिक टन लहसुन खरीदने का निर्णय लिया है। जिसके लिए भारत सरकार की ओर से लहसुन का भाव 2,957 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। 

लहसुन की बिक्री के लिए ऑनलाइन पंजीयन जरूरी

एमएसपी पर लहसुन को बेचने के लिए सबसे पहले किसान भाईयों को ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा। इसके बाद ही स्थापित खरीद केंद्र पर निर्धारित दिवस पर किसान अपनी फसल की बिक्री कर सकेंगे। बिक्री के बाद इसका भुगतान 5 दिनों में राजफैड द्वारा ऑनलाइन माध्यम से बैंक खाते में कर दिया जाएगा।

स्रोत: कृषि समाधान

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>