रक्षाबंधन पर मिलेंगे 1250 रूपये, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

मध्य प्रदेश के सीएम श्री शिवराज चौहान ने पिछले दिनों छिंदवाड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में एक अद्वितीय कदम उठाया है, जहाँ उन्होंने स्पष्ट किया कि रक्षाबंधन से पहले दिनांक 27 अगस्त को बहनों के खातों में ₹1250 की राशि भेजी जाएगी। हालांकि, उन्होंने यह साफ़ नहीं किया की यह राशि रक्षाबंधन पर्व के उपहार के रूप में भेजी जा रही है या फिर 10 सितंबर को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत आनेवाली प्राथमिक भुगतान की राशि के रूप में भेजी जाएगी।

इस आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा की वे लाडली बहना योजना के तहत दी जाने वाली राशि में इंक्रीमेंट कर रहे हैं। प्राथमिक तौर पर महिलाओं को ₹1000 मासिक दी जा रही है, लेकिन इसे धीरे धीरे बढ़ा कर ₹3000 मासिक कर दिया जाएगा। इस क्रम में पहली इंक्रीमेंट 27 अगस्त 2023 को घोषित की गई है, जिसका मतलब है कि आने वाले महीनों में मध्यप्रदेश की बहनों को ₹1250 प्रतिमाह मिलेगा।

स्रोत: भोपाल समाचार

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>