महिलाओं की सशक्तीकरण के लिए सरकार की तरफ से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रहीं हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने भी अपने राज्य की महिलाओं के लिए “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” शुरू की है। इस योजना से अभी तक के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार एक करोड़ से ज्यादा महीलाओं ने पंजीकरण करवा लिया है।
बता दें की इस योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओं को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। इस योजना के अंतर्गत आवेदन की तिथि 30 अप्रैल तक रखी गई है। योजना में वैसी महिलाएं हीं पंजीकरण करवा सकती हैं जो 23 से 60 वर्ष के बीच की उम्र में हो और आयकर दाता ना हों साथ हीं उनके परिवार के पास 5 एकड़ से कम जमीन हो।
पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात सरकार इसमें शामिल सभी पात्र आवेदकों के बारे में जांच-पड़ताल करेगी और फाइनल सूची तैयार करेगी। इस सूची के आधार पर 10 जून से महिलाओं के खाते में 1000 रुपए आना शुरू हो जाएंगे।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareमहत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो शेयर करना ना भूलें।




