रक्षाबंधन पर मिलेंगे 1250 रूपये, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

Mukhya Mantri Ladli Bahna Yojana

मध्य प्रदेश के सीएम श्री शिवराज चौहान ने पिछले दिनों छिंदवाड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में एक अद्वितीय कदम उठाया है, जहाँ उन्होंने स्पष्ट किया कि रक्षाबंधन से पहले दिनांक 27 अगस्त को बहनों के खातों में ₹1250 की राशि भेजी जाएगी। हालांकि, उन्होंने यह साफ़ नहीं किया की यह राशि रक्षाबंधन पर्व के उपहार के रूप में भेजी जा रही है या फिर 10 सितंबर को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत आनेवाली प्राथमिक भुगतान की राशि के रूप में भेजी जाएगी।

इस आयोजन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा की वे लाडली बहना योजना के तहत दी जाने वाली राशि में इंक्रीमेंट कर रहे हैं। प्राथमिक तौर पर महिलाओं को ₹1000 मासिक दी जा रही है, लेकिन इसे धीरे धीरे बढ़ा कर ₹3000 मासिक कर दिया जाएगा। इस क्रम में पहली इंक्रीमेंट 27 अगस्त 2023 को घोषित की गई है, जिसका मतलब है कि आने वाले महीनों में मध्यप्रदेश की बहनों को ₹1250 प्रतिमाह मिलेगा।

स्रोत: भोपाल समाचार

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

बैंक खाते में आएंगे 1000 रुपए, जानें क्या है सरकार की योजना

Mukhya Mantri Ladli Bahna Yojana

महिलाओं की सशक्तीकरण के लिए सरकार की तरफ से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रहीं हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने भी अपने राज्य की महिलाओं के लिए “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना” शुरू की है। इस योजना से अभी तक के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार एक करोड़ से ज्यादा महीलाओं ने पंजीकरण करवा लिया है।

बता दें की इस योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओं को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। इस योजना के अंतर्गत आवेदन की तिथि 30 अप्रैल तक रखी गई है। योजना में वैसी महिलाएं हीं पंजीकरण करवा सकती हैं जो 23 से 60 वर्ष के बीच की उम्र में हो और आयकर दाता ना हों साथ हीं उनके परिवार के पास 5 एकड़ से कम जमीन हो।

पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात सरकार इसमें शामिल सभी पात्र आवेदकों के बारे में जांच-पड़ताल करेगी और फाइनल सूची तैयार करेगी। इस सूची के आधार पर 10 जून से महिलाओं के खाते में 1000 रुपए आना शुरू हो जाएंगे।

स्रोत: कृषि जागरण

महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। आज की जानकारी पसंद आई हो तो शेयर करना ना भूलें।

Share