किसानों को कई बार आगजनी के कारण भी अपनी फसलों का नुकसान झेलना पड़ता है। इसी नुकसान की भरपाई के लिए अब मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। मध्यप्रदेश सरकार के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने इस बाबत कहा कि “सरकार आग से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के रूप में किसानों को आरबीसी-6 (4) में राहत राशि उपलब्ध करायेगी।”
मंत्री कमल पटेल ने पिछले दिनों प्रदेश के कुछ जिले में आग से हुए फसलों के नुकसान का सर्वे करवाने के निर्देश दिए थे। मंत्री कमल पटेल ने ये बातें ग्राम उंदराखेड़ी में आयोजित किये गए एक कार्यक्रम में कही।
स्रोत: युएनआई वार्ता
Shareकृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।