भारी सब्सिडी पर खरीदें कृषि यंत्र, जल्द करें आवेदन

कृषि यंत्र के उपयोग से खेती काफी आसान हो गई है। हालांकि बहुत सारे किसान आर्थिक तंगी के चलते इन यंत्रों को नहीं खरीद पाते हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार अपने राज्य के किसानों को विभिन्न कृषि यंत्रों की खरीदी पर अनुदान प्रदान कर रही है, ताकि हर स्तर का किसान कृषि यंत्रों के इस्तेमाल से कम लागत में बढ़िया मुनाफा कमा सके। 

इसी क्रम में सरकार द्वारा कृषि यंत्र की खरीदी करने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जिसके लिए इच्छुक किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल dbt.mpdage.org पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस योजना में नई तकनीक वाले कृषि यंत्रों पर श्रेणी के आधार पर अनुदान उपलब्ध कराने की सुविधा दी गई है। वहीं योजना के अनुसार आवेदक के पास स्वयं की कृषि योग्य जमीन होना आवश्यक है। अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो, 19 सितंबर 2022 तक आवदेन कर सकते हैं। 

स्रोत: रेवा रियासत.कॉम

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>