Field Management in cotton

  • बेहतर फसल उत्पादन केवल एक बेहतर भूमि प्रबंधन प्रणाली द्वारा ही लिया जा सकता हैं।
  • कपास की बुवाई से पहले खेत की 2 से 3 बार गहरी जुताई कर खेत को 2-3 दिन के लिए खुला छोड़ दे।
  • गहरी जुताई से खेत में उपस्थित खरपतवार नष्ट हो जाते हैं और मिट्टी भुरभरी हो जाती हैं जिससे जल धारण क्षमता बढ़ जाती हैं और खेत में उपस्थित कीट के प्यूपा/कोकून नष्ट हो जाते हैं इसके बाद खेत में बखर चला कर समतल कर दे।
  • बुवाई के 10-15 दिन पहले खेत में 10 टन/एकड के अनुसार सडी हुई गोबर की खाद समान रूप से  मिला दे।
  • कपास में मिट्टी जनित रोगों के नियंत्रण के लिए ट्राइकोडर्मा विरिड + ट्राइकोडर्मा हर्ज़िनियम @ 2 किग्रा/एकड़ + 50 किलो सडी हुई गोबर की खाद का उपयोग करें।

नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।

Share

See all tips >>