सामग्री पर जाएं
- कपास की फसल के अंकुरण के 10 से 12 दिनों के बाद रसचूसक कीट थ्रिप्स व एफिड्स का आक्रमण हो सकता है।
- ये कीट कोमल तनों और पत्तियों पर चिपक कर रस चूसते रहते हैं जिससे पौधा कमजोर रह जाता है और वृद्धि नहीं कर पाता है।
- इन थ्रिप्स व एफिड्स से बचाव हेतु 100 ग्राम थायोमेथोक्सोम 25% WG या 100 ग्राम एसिटामिप्रिड 20% SP प्रति एकड़ की दर से 200 लीटर पानी के साथ छिड़काव करें।
- जैविक माध्यम से बवेरिया बेसियाना 1 किलो प्रति एकड़ का उपयोग करें या उपरोक्त कीटनाशक के साथ मिला कर भी प्रयोग कर सकते हैं।
Share