पीएम किसान योजना: कब आएगी 19वीं किस्त, यदि किस्त रुक गई तो क्या करें?

वर्ष 2019 में 24 फरवरी को शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आज भारत के छोटे एवं सीमांत किसानों के लिए बेहद मददगार साबित हो रही है। इस योजना की मदद से हर साल ₹6,000 की वित्तीय सहायता किसानों को मिलती है। इस राशि को ₹2,000 की तीन बराबर किस्तों में किसानों को उपलब्ध करवाई जाती है।

अब तक इस योजना के माध्यम से 18 किस्तें किसानों के बैंक खाते में भेजी जा चुकी हैं और अब किसानों को इस योजना की 19वीं क़िस्त का इंतजार है। योजना की किस्तें योग्य किसानों के बैंक खातों में जमा होती। बता दें की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से मिलने वाली 19वीं किस्त के बैंक खातों में जमा होने की तारिख पर अभी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। कयास लगाए जा रहे हैं की योजना की 19वीं किस्त फरवरी 2024 में जारी की जा सकती है। किसान योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए PM Kisan पोर्टल पर जा सकते हैं और चेक कर सकते हैं की आपकी पिछली क़िस्त आई है या नहीं आई है साथ ही यह भी जान सकते हैं की अगर पिछली क़िस्त नहीं आई है तो उसका कारण क्या है।

स्रोत: जागरण जोश

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>