प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश भर के किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस योजना की मदद से 2000 रुपये के तीन किस्तों के तौर पर किसान को हर साल कुल 6000 रुपये की वित्तीय सहायता सरकार से प्राप्त होती है। इस योजना के तहत अब तक किसानों को 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। अगर आप भी किसान हैं और पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त का लाभ पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको eKYC करवाना अनिवार्य होगा।
बता दें की eKYC प्रक्रिया में योजना के लिए पात्र किसानों का आधार कार्ड योजना से लिंक किया जाता है। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि जब भी सरकार द्वारा जारी की जायेगी तब किसानों के बैंक खाते में सीधे आएगी।
जानें पीएम किसान योजना की पूरी e-KYC प्रक्रिया
सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफ़िशियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं और ‘Farmers Corner’ में जाकर ‘E-KYC’ विकल्प को चुन लें। यहाँ अपना आधार नंबर दर्ज करें। इसके बाद मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें और प्रक्रिया पूरी करें।
स्रोत: कृषि जागरण
Shareलाभकारी सरकारी कृषि योजनाओं एवं कृषि क्षेत्र की अन्य जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।