पीएम किसान योजना पर बड़ा अपडेट, इन दिन जारी हो सकती है 17वीं किस्त

PM Kisan Samman nidhi Yojana

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसानों के लिए यह खबर बेहद जरूरी है। गौरतलब है की देश भर के करोड़ों किसान अब तक 2000 रूपये की 16 किस्तों का लाभ ले चुके हैं। अब किसान इस योजना की 17वीं किस्त के इंतजार में हैं।

ख़बरों के अनुसार, सरकार इस योजना की 17वीं किस्त जून या फिर जुलाई महीने में किसानों के बैंक खाते में भेज सकती है। वैसे सरकार की तरफ से इस बाबत कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। पर मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी संभावना जताई जा रही है की आगामी लोकसभा चुनावों के बाद ही यह क़िस्त किसानों के बैंक अकाउंट्स में जा पाएगी। लोकसभा चुनाव अप्रैल और मई माह में होने हैं तो इस हिसाब से पीएम किसान योजना की अगली क़िस्त जून या जुलाई माह में ही आ पायेगी।

यहाँ यह ध्यान जरूर रखें की जिन किसानों ने अभी तक इस योजना के लिए अपने भूलेखों का सत्यापन एवं ई-केवाईसी नहीं करवाया है, उन्हें इससे बंचित रहना पड़ेगा। बता दें की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए पात्र किसानों को अपना ई-केवाईसी करवाना जरूरी होता है। इसके बगैर किसान योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। ई-केवाईसी करवाने के लिए आप अपने आसपास सीएससी सेंटर या बैंक में जा सकते हैं। आप चाहें तो घर बैठे पीएम किसान पोर्टल के माध्यम से ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त का किसानों को काफी समय से इंतजार है। इस बीच कृषि मंत्रालय ने ऑफिशियल स्टेटस के जरिए किस्त जारी करने की तारीख पक्की कर दी है। सूचना के अनुसार 17 से 18 अक्टूबर के बीच लाभार्थी किसानों के खातों में 2-2 हजार रूपए की राशि भेजी दी जाएगी। इसके लिए आप अपने अकाउंट का स्टेटस चेक करके इस बात की पुष्टि कर सकते हैं। 

स्टेटस चेक करने में आपको किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए आपको लेख के माध्यम से स्टेटस चेक करने का आसान तरीका बताते हैं।

ऐसे करें पीएम किसान योजना का स्टेटस चेक

सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए एक टोल फ्री नंबर 155261 जारी किया है। इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके किसान लाभार्थी सूची में अपना नाम, ई-केवाईसी की पूरी प्रकिया के साथ ही बैंक खाते में जमा राशि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर भी स्टेटस की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

केंद्र की इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रूपए भेजे जाते हैं। यह सहायता राशि तीन किस्तों में 2-2 हजार रूपए करके दी जाती है। अब तक किसानों के खातों में 11 किस्तें जमा की जा चुकी हैं। वहीं किसानों को अब अगली किस्त का इंतजार है। 

स्रोत: एबीपी

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

इंतजार की घड़ियां हुई खत्म, बस आने ही वाली है पीएम किसान योजना के 2000 रुपये

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana

पूरे देश के किसान ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के अंतर्गत आने वाली 8वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बहरहाल अब किसानों के इंतजार की घड़ियां ख़त्म होने वाली है। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद 8वीं किस्त जारी करने की तारिख तय कर दी है।

बता दें कि 14 मई को पूरे देश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 2000 रुपये की 8वीं किस्त जारी कर दी जाएगी। इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए पीएम मोदी किसानों को सम्बोधित भी करेंगे और किसानों से से संबंधित विषयों पर वार्ता भी करेंगे।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि क्षेत्र की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए रोजाना पढ़ते रहें ग्रामोफ़ोन के लेख। इस लेख को नीचे दिए गए शेयर बटन के माध्यम से अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Share

पीएम किसान योजना की आठवीं क़िस्त जल्द आने वाली है, चेक करें स्टेटस

Eighth installment of PM Kisan Yojana is coming soon, check status

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जरूरतमंद किसानों को आर्थिक मदद दी जाती हैं। इस योजना के तहत लाभार्थी को सालाना 6 हजार रूपये दिए जाते हैं। इस 6 हजार रूपये को 2-2 हजार रूपए के 3 किस्तों में किसानों को भेजा जाता है।

अब तक इस योजना के अंतर्गत 7 किस्तें जमा हुई हैं और अब आठवीं किस्त का इंतजार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी आठवीं क़िस्त मार्च महीने के अंत तक जारी की जायेगी।

इस योजना के अंतर्गत अपना नाम चेक करने के लिए पीएम किसान योजना की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर मौजूद फार्मर कार्नर पर क्लिक करें। इसके बाद बेनेफिशरी स्टेटस पर क्लिक करें। अब नया पेज खुलने के बाद अपना आधारकार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर को सत्यापित करें। इसके बाद आपको पता चल जाएगा की आपके खाते में पैसे आए या नहीं ।

स्रोत : किसान जागरण

Share

पीएम किसान योजना में हुए कई बदलाव, सातवीं किश्त से पहले पढ़ें पूरी जानकारी

PM Kisan Yojana

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से करोड़ो किसानों को लाभ मिल रहा है। इस योजना की सातवीं किश्त जल्द ही किसानों की मिलने वाली है। हालांकि सातवीं किश्त से पहले इस योजना में केंद्र सरकार ने कुछ बदलाव किए हैं जिनकी जानकारी आपको होनी चाहिए।

पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे किसान को अब पीएम किसान मानधन योजना के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा। इस योजना के अंतर्गत किसान पीएम-किसान योजना से प्राप्‍त लाभ में से सीधे ही अंशदान करने का विकल्प चुन सकते हैं।

पीएम किसान स्कीम से किसान क्रेडिट कार्ड को जोड़ दिया गया है। इसके साथ ही अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए केसीसी बनवाना आसान हो गया है।

किसान अगर पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं तो उनके पास आधार का होना जरूरी है। बिना आधार कार्ड के आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।

पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के आरम्भ के समय इसका लाभ सिर्फ वैसे किसान ले सकते थे जिनके पास 2 हेक्टेयर या 5 एकड़ कृषि योग्य खेत थी। परन्तु अब मोदी सरकार ने यह बाध्यता खत्म कर दी है।

स्रोत: इंडिया डॉट कॉम

Share

पीएम किसान योजना: 31 अक्टूबर तक करें रजिस्ट्रेशन और नवंबर-दिसंबर में उठाएं लाभ

अगर आपने अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो यह खबर आपके लिए है। जो किसान अब तक इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएं हैं वे आने वाली 31 अक्टूबर से पहले आवेदन कर सकते हैं। अगर उनका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है, तो उन्हें नवंबर में 2 हजार रुपए की एक किस्त मिलेगी साथ ही दिसंबर में दूसरी किस्त भी मिल जायेगी।

ग़ौरतलब है की केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गए इस प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को हर साल तीन किश्तों में 6 हजार रुपए दिए जाते हैं। बता दें की इस योजना से अब तक किसानों के खाते में 6 किस्त भेजे गए हैं।

स्रोत: कृषि जागरण

Share

8.55 करोड़ किसानों को पीएम किसान योजना से मिले 17,100 करोड़ रूपये

PM kisan samman

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के अंतर्गत 8.55 करोड़ से अधिक किसानों को 17,100 करोड़ रुपये की छठी किस्त जारी कर दी है।

किसानों के लिए इस बड़ी रकम को जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “एक देश, एक मंडी के जिस मिशन को लेकर बीते 7 साल से काम चल रहा था, वो अब पूरा हो रहा है। पहले e-NAM के जरिए, टेक्नोलॉजी आधारित एक बड़ी व्यवस्था बनाई गई. अब कानून बनाकर किसान को मंडी के दायरे से और मंडी टैक्स के दायरे से मुक्त कर दिया गया। अब किसान के पास अनेक विकल्प हैं।”

ग़ौरतलब है की पीएम किसान योजना के अंतर्गत अगस्त के पहले हफ्ते में छठी क़िस्त आने वाली थी और तय वक़्त पर यह रकम किसानों के खातों में भेज भी दी गई है।

स्रोत: एबीपी लाइव

Share