पत्ता गोभी में पौषक तत्व प्रबंधन:-
- पत्ता गोभी को उगाने के लिए अत्यधिक पौषक तत्वों की आवश्यकता होती है|
- उर्वरकों की मात्रा भूमि के प्रकार एवं कार्बनिक पदार्थों के उपयोग करने पर निर्भर करती है|
- पौध को खेत में लगाने के 4 सप्ताह पूर्व 15-20 टन गोबर की खाद को भूमि में मिलाया जाता है|
- फसल की अच्छी उपज के लिए उर्वरकों की अनुशंसित मात्रा सामान्य किस्में के लिए 100 किलो नत्रजन, 60 किलो फास्फोरस और 100 किलो पोटाश प्रति हेक्टेयर संकर किस्मों के लिए 120-180 किलो नत्रजन 60 किलो फास्फोरस और 100 किलो पोटाश प्रति हेक्टेयर|
- खेत की तैयारी के समय नत्रजन की आधी मात्रा एवं फास्फोरस एवं पोटाश की पुरी मात्रा डाली जाती है|
- नत्रजन की शेष आधी मात्रा को मिट्टी चढ़ाते समय दी जाती है|
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share