देशभर में ‘भारत’ नाम से बिकेंगी सभी उर्वरक खाद, कंपनियों मिले आदेश

कृषि क्षेत्र में खाद का उपयोग बड़े स्तर पर किया जाता है। भारतीय बाजारों में इसकी यूरिया, डाई-अमोनियम फॉस्फेट एवं एनपीके जैसे कई नामों से बिक्री होती है। हालही में भारत सरकार ने खाद के नाम को ब्रांड वेल्यू देने के लिए एक अहम कदम उठाया है। घोषणा के अनुसार देशभर में एक ही फर्टिलाइजर योजना लागू की जाएगी। 

इस योजना के तहत देश में बिकने वाली सभी तरह की खाद यानी उर्वरक को अब से ‘भारत’ नाम के ब्रांड से बेचा जाएगा। जिसके बाद खाद के ये नाम भारत यूरिया, भारत डाई-अमोनियम फॉस्फेट एवं भारत एनपीके आदि नामों से जाने जाएंगे। वहीं सरकार की योजना सरकारी कंपनी और निजी कंपनी दोनों के उत्पादों पर लागू होगी।

यह योजना देशभर में 2 अक्टूबर 2022 यानी महात्मा गांधी की जयंती के दिन लागू की जाएगी। बता दें कि सरकार की इस योजना का उद्देश्य देश में फर्टिलाइजर ब्रांड्स को एक समानता में लेकर आना है। वहीं योजना की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए केंद्र ने खाद तैयार करने वाली सभी कंपनियों को अपने उत्पादों पर भारत नाम के ब्रांड से बेचने के लिए कह दिया है।

स्रोत: कृषि जागरण

कृषि एवं किसानों से सम्बंधित लाभकारी सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारियों के लिए ग्रामोफ़ोन के लेख प्रतिदिन जरूर पढ़ें। इस लेख को नीचे दिए शेयर बटन से अपने मित्रों के साथ साझा करना ना भूलें।

Share

See all tips >>