तूफ़ान ने मचाई तबाही, अगले 24 घंटे तक बारिश जारी रहने के आसार

अरब सागर में उठा चक्रवातीय तूफान बिपरजॉय आखिरकार गुजरात के समुद्री तट से टकरा गया है। गुजरात के कच्छ क्षेत्र में तूफ़ान का लैंडफॉल हुआ, इस दौरान करीब 115 से 125 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज़ हवाएं चल रही थीं। गुजरात के कई इलाकों में इस वक्त तूफ़ान की वजह से जबरदस्त बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आधी रात तक इसी तरह गुजरात में बारिश जारी रहेगी। गुजरात में भारी बारिश के बाद कच्छ, जामनगर और द्वारका में तेज़ हवाएं चल रही हैं। इसके कारण बिजली के खंभे और पेड़ों के गिरने की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। लिहाजा इन इलाकों में फिलहाल बिजली भी काट दी गई है।

स्रोत: दैनिक जागरण

मौसम संबंधित पूर्वानुमानों की जानकारियों के लिए रोजाना ग्रामोफ़ोन एप पर जरूर आएं। आज की जानकारी पसंद आई हो तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Share

See all tips >>