तरबूज में पोषक तत्व प्रबंधन:-
- खेत की तैयारी करते समय 25-30 टन गोबर की खाद में मिलना चाहिये|
- अंतिम जुताई के समय 75 किलो यूरिया, 200 किलो SSP एवं 75 किलो पोटाश की मात्रा खेत में मिलाये|
- शेष बचे हुए 75 किलो यूरिया की मात्रा को खेत में दो से तीन बार में बराबर भागों में बांटकर डाले|
- फास्फोरस, पोटाश की सम्पूर्ण मात्रा नाईट्रोजन की एक तिहाई मात्रा को बनाये गए|
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें|
Share