- भूमि की तैयारी के समय गोबर की खाद/कम्पोस्ट @ 4-5 टन/एकड़ की दर से डालें और मिट्टी में अच्छी तरह से मिलाएँ।
- ज्वार के लिए यूरिया की 40 किलोग्राम/एकड़ का प्रयोग करें। बोने से पहले आधी मात्रा का प्रयोग करें। यदि बेसल डोज संभव नहीं है तो बुवाई के समय और बुवाई के 30 दिन बाद प्रयोग करें। और सिंचाई करें।
- डी ए पी की 45 किग्रा प्रति एकड़ मात्रा का प्रयोग करें।
- एम.ओ.पी. की 40 – 60 किलो ग्राम प्रति एकड़ मात्रा प्रयोग करें।
- 10 किलो ग्राम जिंक सल्फेट प्रति एकड़ का प्रयोग करें।
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अन्य किसानों के साथ साझा करें।
Share